मंगलवार को बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शाहरुख खान और आमिर खान ने सलमान खान की आने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के फर्स्ट लुक को ट्विटर पर शेयर किया था.
शाहरुख और आमिर खान के इस कदम से सलमान खान बेहद खुश हैं. सलमान ने कुछ घंटे पहले ही ट्विटर पर इन दोनों दिग्गजों को 'बजरंगी भाईजान' के लिए ट्वीट करने पर शुक्रिया अदा किया है. सलमान ने ट्वीट कर लिखा है, 'बजरंगी भाईजान' के पहले लुक के लिए शुक्रिया शाहरुख और आमिर, हम बेहद खुश हैं. भगवान इन्हें और इनके फैन्स को सारी खुशियां दें.'
Thanking
sharukh n amir for the 1st look of bajrangi bhaijaan. V touched n extremely happy . God's
give them n thr fans all the happiness.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 27,
2015
गौरतलब है मंगलवार को पहले शाहरुख खान और फिर आमिर खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से सलमान की इस फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया था. शाहरुख ने फर्स्ट लुक में सलमान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'मेरा मानना है कि एक हीरो होने से एक भाई होना ज्यादा बड़ा है.'
I believe Being a brother is bigger than being a Hero. ‘Bhaijaan’ coming Eid 2015. How do u like the first look? pic.twitter.com/r1OZYLCVhX
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 26, 2015