सुपस्टार सलमान खान का कहना है कि जहां तक गायकी का सवाल है शाहरुख इस लड़ाई में मुझसे पीछे रहेंगे.
बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की तुलना शाहरुख खान के साथ की जाती है. सलमान खान ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म 'हीरो' के लिए 'मैं हू हीरो तेरा' गाना गाया है. इसके फिल्म के जरिए वह दो नए चेहरों सूरज पांचोली और आतिया शेट्टी को लॉन्च कर रहे हैं. फिल्म 'हीरो' के एक प्रमोशन इवेंट पर सलमान काफी मजाकिया अंदाज में नजर आए, जहां उनके साथ सूरज, आतिया, 'हीरो' के निर्देशक निखिल आडवाणी और गायक पलक मुच्छल और राहत फतेह अली खान भी मौजूद थे.
सलमान ने चुटकी लेते हुए कहा कि जहां तक गायकी का सवाल है सभी खान मुझे जीतने देंगे.
संवाददाताओं ने राहत फतेह अली खान से पूछा कि शाहरुख और सलमान में ज्यादा कौन है. उन्होंने कहा, 'मैंने सलमान खान को गाते हुए सुना है, लेकिन अभी तक शाहरुख को नहीं.'
सलमान ने तुरंत कहा, 'कोई संभावना नहीं है कि वह लड़ाई जीतें. मैंने सुना है कि दोनों शाहरुख खान और आमिर खान मुझे जीतने देंगे. इसमें कोई संदेह नहीं.'
इनपुट: IANS