scorecardresearch
 

मैं 'दंगल' के लिए ज्यादा उत्साहित हूं: सलमान खान

सलमान खान का कहना है कि वह आमिर खान की फिल्म दंगल के लिए ज्यादा उत्साहित हैं. सलमान इन दिनों फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग में व्यस्त हैं लेकिन हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान उन्होंने अवॉर्ड्स और आने वाली फिल्म को लेकर कई बातें शेयर की.

Advertisement
X

Advertisement

बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारे सलमान खान और आमिर खान एक जैसे किरदार वाली फिल्म लेकर आ रहे हैं. सुल्तान और दंगल, दोनों स्टार्स फिल्म में एक रेस्लर के किरदार में नजर आएंगे. अब देखना यह होगा कि कौन सा स्टार इस किरदार में फैन्स का दिल जीतने में कामयाब साबित होता है.

फिलहाल सलमान खान का यह कहना है कि वह आमिर खान की फिल्म दंगल के लिए ज्यादा उत्साहित हैं. सलमान इन दिनों फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग में व्यस्त हैं लेकिन हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान उन्होंने अवॉर्ड्स और आने वाली फिल्म को लेकर कई बातें शेयर की.

क्या अवॉर्ड में परफॉर्म भी करने वाले हैं आप?
जी नहीं, इस बार मैं बस अवॉर्ड देखने आया हूं.

अवॉर्ड फंक्शन्स के बारे में क्या कहना चाहेंगे?
जब दूसरों को अवॉर्ड मिलते हैं तो बड़ी खुशी होती है, वैसे मेरी लाइफ में अवॉर्ड्स उतना मायने नहीं रखते, लेकिन इस फंक्शन में दोस्तों से मिलना बहुत ही अच्छा लगता है. गेट टू गेदर हो जाता है.

Advertisement

आप खुद अवॉर्ड्स नहीं लेते?
जी हां इसीलिए मैंने कहा है कि‍ मुझे अवॉर्ड के नोमिनेशन से डिलीट कर देना चाहिए. क्योंकि हम यहां कितने सालों से काम कर रहे हैं. यंग जेनरेशन को अवॉर्ड दिया जाना चाहिए. मैं आऊंगा, बैठूंगा और परफॉर्म करता रहूंगा.

आपको लगता है 2015 में कुछ बेहतर फिल्में रिलीज हुईं?
मुझे ऐसा लगता है कि‍ 'बजरंगी भाईजान' से बेहतर फिल्में रिलीज होने चाहिए थी और ये हम सबके लिए बहुत ही अच्छा होता. लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

'सुल्तान' फिल्म की शूटिंग कैसी चल रही है?
बहुत बहुत ही अच्छी चल रहा है, काफी मुश्किल फिल्म है.

क्या आप सूरज बड़जात्या के साथ अगली फिल्म कर रहे हैं?
जब तक सूरज मेरे साथ काम करना चाहेंगे, मैं जरूर करूंगा.

क्या आपने सोनम कपूर की 'नीरजा' देखी?
जी नहीं, देख नहीं पाया, लेकिन 'प्रेम रतन धन पायो' के दौरान वो मुझे इस फिल्म की कुछ झलकियां दिखाती थी और काफी मेहनती एक्ट्रेस हैं. मुझे पता था कि‍ फिल्म को दर्शक जरूर पसंद करेंगे.

आमिर खान आपकी फिल्म 'सुल्तान' की तारीफ कर रहे थे.
जी मैं 'दंगल' के लिए ज्यादा उत्साहित हूं.

Advertisement
Advertisement