सलमान खान के बारे में खबर है कि उन्होंने फिल्म 'किक' में अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडिज के साथ अंतरंग दृश्य करने से इनकार कर दिया है. लेकिन जैकलिन का कहना है कि उन्हें ऐसे किसी दृश्य के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
जैकलिन ने गुरुवार को डॉ. दिनयार की पुस्तक 'ब्युटी अनलीश्ड' के अनावरण के दौरान कहा, 'मुझे नहीं पता कि सलमान के इनकार की खबर कहां से आई. यह फिल्म की पटकथा में नहीं था. मुझे नहीं पता कि यह किसने देखा.' खबर है कि सलमान ने इसके निर्देशक साजिद नाडियाडवाला से इस दृश्य को हटाने या फिर इस पर दोबारा काम किए जाने की मांग की है.
सलमान और जैकलिन पहली बार फिल्म 'किक' से साथ नजर आएंगे. इन दोनों के अलावा इस फिल्म में रणदीप हुड्डा भी हैं.