अमिताभ बच्चन पिछले 49 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. 75 साल की उम्र में भी उनकी एनर्जी कई यंग एक्टर्स के लिए उदाहरण है. अमिताभ, शाहरुख-सलमान जैसे कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुके हैं. बॉलीवुड में अमिताभ की जगह ले पाना मुश्किल है. जब सलमान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सिर्फ अनिल कपूर ही अमिताभ बच्चन की जगह ले सकते हैं.
'रेस 3' के प्रमोशन के दौरान सलमान से इस बारे में पूछा गया. उन्होंने कहा- 'अमिताभ बच्चन जैसा रोल करते हैं, वो अपने आप में अद्भुत है. उनके जैसा काम इंडस्ट्री में बस अनिल कपूर ही कर सकते हैं. अनिल कई सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और ऐसा अनुशासन के कारण ही हो पाता है. वो काम के लिए हमेशा एक्साइटेड रहते हैं.'
सलमान के दबंग टूर के लिए कटरीना को मिल रहे करोड़ों, जैकलीन को छोड़ा पीछे
'रेस 3' में सलमान के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह और साकिब सलीम हैं. इसे रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 15 जून को रिलीज होगी.