बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपनी को-स्टार सना खान को लेकर चिंतिंत हैं. सना खान पर 15 वर्ष की एक लड़की के अपहरण का आरोप है और उन्हें फरार बताया जा रहा है. सना खान फिल्म ‘मेंटल’ में सलमान के अपोजिट काम कर रही हैं.
सलमान खान ने इसे लेकर एक ट्विट किया और अपनी चिंता जाहिर की. सलमान ने कहा, ‘बेचारी सना, बड़े दुख की बात है. पहले उसे मशहूर होने दीजिए, फिर उससे प्रचार पाने का प्रयास कीजिए. यही तो समस्या है, कुछ भी छापो, अगर गलत भी है तो भी.’
बॉलीवुड के इस टाइगर ने लिखा, ‘कोई लड़की किसी 15 वर्ष की लड़की का अपहरण क्यों करेगी? पैसे के लिए? उसकी शादी करवाने के लिए. चार बजे शाम को घनी आबादी वाले इलाके से. शिकायत की जांच करो. कमाल है यार.’
मॉडल से अभिनेत्री बनी 25 वर्षीय सना खान कुछ विज्ञापनों में आने के बाद मशहूर हो गई थी. वह उसके एक रिश्तेदार के शादी का प्रस्ताव ठुकराने के बाद एक किशोरी के अपहरण के मामले में वांटेड हैं. सलमान खान की अगली फिल्म ‘मेंटल’ में सोहेल खान ने सना खान को लिया है.
सलमान खान ने कहा, ‘निश्चित तौर पर, वह डरी होगी और भाग रही होगी और छिप भी रही होगी. उनके पास उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट है, पांच धाराएं लगी हैं, जेल कोई बिग बॉस का घर नहीं है. निश्चित रूप से उन लोगों के निहित स्वार्थ होंगे.’ सल्लू ने लोगों से पूछा, ‘उसके साथ ‘बिग बॉस’ में काम किया, आपने तीन महीने तक उसे हर रोज देखा, आपका क्या मानना है?’