scorecardresearch
 

ट्यूबलाइट में केमियो के लिए बस एक कॉल पर मान गए थे शाहरुख: सलमान खान

सुपरस्टार सलमान खान का कहना कि उनके बस एक फोन कॉल पर ही शाहरुख खान उनकी आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइट' में केमियो के लिए तैयार हो गए थे. सलमान ने कहा कि शाहरुख ने हां कहने से पहले पूरी बात तक नहीं सुनी थी.

Advertisement
X
सलमान खान और शाहरुख खान
सलमान खान और शाहरुख खान

Advertisement

सुपरस्टार सलमान खान का कहना कि उनके बस एक फोन कॉल पर ही शाहरुख खान उनकी आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइट' में केमियो के लिए तैयार हो गए थे. सलमान ने कहा कि शाहरुख ने हां कहने से पहले पूरी बात तक नहीं सुनी थी.

सोमवार रात 'ट्यूबलाइट' के लिए म्यूजिकल इवेंट रखा गया था. इस दौरान सलमान ने पत्रकारों से कहा, कबीर ने जब मुझे कहानी सुनाई थी तो उन्होंने मुझे कहा था कि इस किरदार के लिए हमें शाहरुख को लेना चाहिए. इसके बाद मैंने शाहरुख को फोन किया और उन्हें बताया कि ट्यूबलाइट मैं तुम्हारे लिए एक छोट सा और उन्होंने बीच में ही बात काटते हुए कहा हां ठीक है. उन्होंने मुझे वाक्य भी पूरा नहीं करने दिया. उन्होंने बस कहा, हां ठीक है.

सलमान के चाइल्ड एक्टर को रिपोर्टर ने बताया चीनी, तो ये मिला जवाब

Advertisement

बता दें कि 'ट्यूबलाइट' 1962 के इंडो-चाइना वॉर पर आधारित है. फिल्म में चाइनीज हिरोइन जू जू हैं. फिल्म 23 जून को रिलीज होगी और इसमें सलमान के साथ सोहेल खान भी लीड रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement