scorecardresearch
 

यूलिया के लिए सलमान खान खरीद रहे हैं 30 करोड़ का घर

सलमान खान ने यूलिया के साथ रिश्ते पर हमेशा चुप्पी साधी है. लेकिन वह उनके लिए 30 करोड़ का घर जरूर खरीद रहे हैं. जानें क्या है प्लानिंग...

Advertisement
X
Iulia vantur and Salman khan
Iulia vantur and Salman khan

Advertisement

सलमान खान की दरियादिली से सभी वाकिफ हैं. तोहफे देने में वो किसी से भी कम नहीं हैं फिर चाहे घड़ी हो या घर. अब खबर है कि सलमान खान अपनी खास दोस्त यूलिया वेंतुर के लिये घर खरीदना चाहते हैं.

गौर करने वाली बात ये है कि सलमान खान यूलिया के लिए मुंबई के बांद्रा इलाके में ग्लैक्सी अपार्टमेंट के नजदीक ही प्रॉपर्टी देख रहे हैं. सलमान अपने माता पिता के साथ इसी एरिया में ही रहते हैं. बताया जा रहा है कि अब तक सलमान ने कई फ्लैट्स देखे हैं लेकिन कोई प्रॉपर्टी अभी तक फाइनल नहीं की है.

30 करोड़ तक हो सकती है फ्लैट की कीमत
जिस एरिया में सलमान खान अपनी खास दोस्त के लिए फ्लैट देख रहे हैं, उसे मुंबई के महंगे एरिया में गिना जाता है. यहां 1500 स्क्वेयर फीट के फ्लैट की कीमत 25-30 करोड़ के बीच है. हां अब ये बात और है कि सलमान खान जैसे सितारे के लिये ये कोई बहुत बड़ी रकम नहीं है और वो भी जब बात यूलिया की हो  तो वह इस खर्च को बड़ा मानेंगे भी कैसे!

Advertisement

सलमान के परिवार के करीब हैं यूलिया
रोमानिया की निवासी यूलिया का ज्यादा वक्त अब मुंबई में गुज़रता है. सलमान खान के साथ उनके रिश्तों को लेकर चर्चा खूब है लेकि दोनों ने हमेशा इस पर चुप्पी ही साधे रखी है. लेकिन साथ में पब्लिक अपीयरेंस से कभी परहेज नहीं किया है. हाल ही में खान परिवार के साथ यूलिया मालदीव्स भी गई थीं.

प्रफेशनल लेवल पर भी की मदद
सलमान ने यूलिया को बॉलीवुड में काम भी दिलवाया है और प्रोफेशनल लेवल पर भी वे यूलिया को प्रमोट कर रहे हैं. अपने दोस्त हिमेश रेशमिया के म्यूजिक एल्बम में गाने का मौका देने के बाद अब चर्चा है कि यूलिया एक फिल्म में गाना गाएंगी.

वहीं सलमान के सभी करीबियों का मानना है कि ये किसी को भी नहीं मालूम के सलमान का यूलिया के साथ रिश्ता शादी तक पहुंचेगा या नहीं लेकिन ये सब मानते हैं कि यूलिया की सलमान बहुत इज्जत करते हैं. देखना दिलचस्प होगा कि फ्लैट खरीदने के बाद यूलिया के साथ क्या सलमान शिफ्ट होंगे या फिर यूलिया अकेले रहेंगी?


Advertisement
Advertisement