scorecardresearch
 

शाहरुख खान-सलमान खान के नाम पर फर्जीवाड़ा, फैन ने फेक कंपनी खोल की ये हरकत

बॉलीवुड स्टार्स शाहरुख खान और सलमान खान भारत ही नहीं बल्क‍ि विदेश में भी पॉपुलर हैं. दोनों की फैन फॉलोइंग तगड़ी है. हाल ही में एक ऐसा वाकया सामने आया है जिसमें एक फैन ने शाहरुख-सलमान के नाम पर कंपनी ही खोल डाली.

Advertisement
X
सलमान खान-शाहरुख खान (फाइल फोटो)
सलमान खान-शाहरुख खान (फाइल फोटो)

Advertisement

बॉलीवुड स्टार्स शाहरुख खान और सलमान खान भारत ही नहीं बल्क‍ि विदेश में भी पॉपुलर हैं. दोनों की फैन फॉलोइंग तगड़ी है. हाल ही में एक ऐसा वाकया सामने आया है जिसमें एक फैन ने शाहरुख-सलमान के नाम पर कंपनी ही खोल डाली.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान और सलमान खान के एक फैन ने सारी हदें पार करते हुए इन दोनों सुपरस्टार्स के नाम पर यूके में एक कंपनी का रजिस्ट्रेशन किया है. उसने 28 दिसंबर 2016 को ब्रॉस ब्रदर इंटरनेशनल लिमिटेड नाम से एक कंपनी का रजिस्ट्रेशन किया.

इस कंपनी के 13 डायरेक्टर्स की लिस्ट में शाहरुख और सलमान ही नहीं बल्क‍ि उनके पूरे परिवार के सदस्यों के नाम शामिल थे. इनमें सलमान खान, उनके पिता सलीम खान, भाई अरबाज और सोहेल, बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन, शाहरुख खान आदि शामिल थे. मजेदार बात यह है कि फिल्म कुछ कुछ होता है की कैरेक्टर अंजलि शर्मा का नाम भी डायरेक्टर्स की लिस्ट में था.

Advertisement

View this post on Instagram

Busy...busy...busy! Time to think out of the box on Ted Talks! Listening and Learning. #TedTalksIndiaNayiBaat.. On @starplus @ted

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

इस कंपनी के रजिस्टर्ड एड्रेस में लंदन के नाइट्स ब्रिज का मेल बॉक्स दिया गया था. वहीं कंपनी की प्रोफाइल में शाहरुख खान का एड्रेस उनका मुंबई वाला घर मन्नत और सलमान खान के घर के एड्रेस में बांद्रा स्थ‍ित गैलेक्सी अपार्टमेंट्स लिखा था.

View this post on Instagram

Allah Keep his precious smile always on his face 💖✨ . #SalmanKhan #salman #beingsalmankhan #salmanholics #salmancandid #salmanswag #salmansmile #salmanfans #dabangg3 #sobakshisinha #l4l #f4f #r4r #likeforlike #like4like #followforfollow #recentforrecent #recent4recent #tagforlikes #zaynmalik #gigihadid #selenagomez #kyliejenner #beinghuman #bollywood #nickiminaj

A post shared by Salman Khan is in My Blood (@salmanholics) on

यूके में कंपनीज की ऑनलाइन रिसर्च के दौरान पॉल मायर्स ने बताया- "यह किसी के जोक का आइडिया था. जिसमें इंडियन एक्टर्स को एक काल्पनिक कंपनी के डायरेक्टर्स के रूप में रजिस्टर किया गया". वहीं सलमान खान के मैनेजर ने भी इन सभी बातों को खारिज किया है.

कंपनी का रजिस्ट्रेशन 2016 यानी जिस साल शाहरुख खान की फिल्म फैन रिलीज हुई, उसी साल हुआ था. रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी बिजनेस में इंवॉल्व थी. इस फेक कंपनी को फरवरी 2019 में खारिज कर दिया गया. हालांकि यह फेक कंपनी किसने खोली, यह पता नहीं चल पाया.

Advertisement
Advertisement