अगर फराह खान की कोशिश रंग लाई तो शाहरुख खान और सलमान फिर से एक साथ नजर आ सकते हैं. फराह अपने नए कुकरी शो 'फराह की दावत' में शाहरुख और सलमान को एक साथ बुलाना चाहती हैं.
इस शो के लॉन्च पर जब फराह से पूछा गया कि क्या वो अपने शो में शाहरुख और सलमान को एक साथ बुलाएंगी तो उन्होंने कहा, 'मैं बिल्कुल चाहूंगी और ऐसा कौन होगा, जो शाहरुख-सलमान को एक साथ नहीं लाना चाहेगा.'
फराह का यह शो कलर्स चैनल पर 22 फरवरी से शुरू हो रहा है. इस शो में अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट, मलाइका अरोड़ा खान, रितेश देशमुख और जेनेलिया जैसे बॉलीवुड सितारे अपनी खाना पकाने की कला के जौहर दिखाएंगे.
-इनपुट IANS से