scorecardresearch
 

'फराह की दावत' में एक साथ आएंगे शाहरुख और सलमान?

अगर फराह खान की कोशिश रंग लाई तो शाहरुख खान और सलमान फिर से एक साथ नजर आ सकते हैं. फराह अपने नए कुकरी शो 'फराह की दावत' में शाहरुख और सलमान को एक साथ बुलाना चाहती हैं.

Advertisement
X
फराह खान के साथ शाहरुख और सलमान
फराह खान के साथ शाहरुख और सलमान

अगर फराह खान की कोशिश रंग लाई तो शाहरुख खान और सलमान फिर से एक साथ नजर आ सकते हैं. फराह अपने नए कुकरी शो 'फराह की दावत' में शाहरुख और सलमान को एक साथ बुलाना चाहती हैं.

Advertisement

इस शो के लॉन्च पर जब फराह से पूछा गया कि क्या वो अपने शो में शाहरुख और सलमान को एक साथ बुलाएंगी तो उन्होंने कहा, 'मैं बिल्कुल चाहूंगी और ऐसा कौन होगा, जो शाहरुख-सलमान को एक साथ नहीं लाना चाहेगा.'

फराह का यह शो कलर्स चैनल पर 22 फरवरी से शुरू हो रहा है. इस शो में अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट, मलाइका अरोड़ा खान, रितेश देशमुख और जेनेलिया जैसे बॉलीवुड सितारे अपनी खाना पकाने की कला के जौहर दिखाएंगे.

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement