scorecardresearch
 

सलमान ने शेयर किया यूलिया का गाना, फैंस बोले-'रहम करो'

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने एक्ट्रेस यूलिया वंतूर के अपकमिंग सॉन्ग का फर्स्ट लुक अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.

Advertisement
X
सलमान
सलमान

Advertisement

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने एक्ट्रेस यूलिया वंतूर के अपकमिंग सॉन्ग का फर्स्ट लुक अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. सलमान खान ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ऑल द बेस्ट यूलिया वंतूर और मनीष पॉल तुम्हारे आने वाले सिंगल सॉन्ग हरजाई के लिए.

टाइगर की ओर से सोशल मीडिया पर गाने की पोस्ट होने के बाद ही फैंस ने यूलिया को ट्रोल कर दिया है. कई फैंस बोल रहे हैं कि सलमान अब करियर बनाना बंद करो सबका. वहीं किसी ने बोला, प्लीज सिंगिंग छोड़ दो यूलिया, हम पर रहम करो.

एक यूजर ने रिप्लाई में लिखा- यूलिया को ऐसे ही गाना गाने को दो Race 3 में मत लेना ऑडियंस थिएटर छोड़ कर बाहर निकल जाएगी.

इस गाने का पहला लुक टीसीरीज की तरफ से जारी किया गया है. गाने के पोस्टर में मनीष पॉल भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि सलमान खान जल्द ही फिल्म रेस 3 में नजर आएंगे. फिल्म से उनका फर्स्ट लुक पहले ही जारी किया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement