scorecardresearch
 

दबंग 3: सलमान खान संग नजर आईं सई मांजरेकर, एक्टर ने शेयर की तस्वीर

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म दबंग 3 इस साल 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में एक बार सलमान खान चुलबुल पांडे के अवतार में नजर आएंगे. खास बात यह है कि इस फिल्म से महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी अपना करियर शुरू करने जा रही हैं.

Advertisement
X
सलमान खान और सई मांजरेकर (फोटो: इंस्टाग्राम)
सलमान खान और सई मांजरेकर (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म दबंग 3 इस साल 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में एक बार सलमान खान चुलबुल पांडे के अवतार में नजर आएंगे. खास बात यह है कि इस फिल्म से महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी अपना करियर शुरू करने जा रही हैं. हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान सलमान के साथ सई नजर आई थीं. सलमान ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वह सई के साथ दिख रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर शेयर इस फोटो के कैप्शन में सलमान ने लिखा, ''दबंग 3 के लोकेशन पर.'' फोटो में सलमान और सई नदी के किनारे खड़े नजर आ रहे हैं. सई पीच कलर के पंजाबी सूट में दिख रही हैं वहीं सलमान ग्रे शर्ट में हैंडसम नजर आ रहे हैं. इस फोटो को सलमान के फैंस लाइक और शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

On location #dabangg3 . . . @saieemmanjrekar

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

हाल ही में रिपोर्ट्स में बताया गया कि सलमान ने 'दबंग 3' के लिए कई डायलॉग लिखे हैं. इसके साथ ही सलमान के कहने पर कुछ डायलॉग में बदलाव भी किए गए हैं. सलमान सेट पर कुछ इनपुट्स देते हैं जिन्हे स्क्रिप्ट में शामिल किया जा रहा है. इसके साथ ही वह हाई ऑक्टेन एक्शन सीन को कोरियोग्राफ करने में भी भूमिका निभा रहे हैं.

फिल्म का मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया और अब उनके फैंस ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसे हिंदी के साथ तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. सलमान खुद इन तीनों भाषाओं में फिल्म को डब करेंगे. हिट फ्रेंचाइजी के इस पार्ट का निर्देशन प्रभू देवा कर रहे हैं. दबंग 3 के अलावा सलमान के पास किक 2, टाइगर जिंदा है का सीक्वल, नो एंट्री में एंट्री, शेरखान जैसी फिल्में हैं.

Advertisement
Advertisement