बॉलीवुड के कई एक्टर्स इन दिनों डबस्मैश वीडियो के दीवाने हो गए हैं और उनके फैन्स इनदिनों अपने फेवरेट स्टार्स की इस मस्ती को खूब एंजॉय कर रहे हैं.
फैन्स से याद आया सलमान के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है. सलमान खान भी हाल ही में डबस्मैश वीडियो मेकर की लिस्ट में शुमार हो गए हैं. सलमान ने सोनाक्षी सिन्हा संग मिलकर शानदार डबस्मैश वीडियो को अंजाम दिया है. इस वीडियो में सलमान मशहूर एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के फेमस डायलॉग पर एक्टिंग और लिपसिंग करते नजर आ रहे हैं और सोनाक्षी इसमें उनका साथ देती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
सोनाक्षी सिन्हा इससे पहले भी कई डबस्मैश वीडियो अपलोड कर चुकी हैं. इस डबस्मैश एप की फैन बन चुकी सोनाक्षी ने इस खास वीडियो को बनाने के लिए सलमान को भी राजी कर ही लिया. सोनाक्षी का मानना है, 'हर दिन एक डबस्मैश करने से लाइफ बोरिंग नहीं होती.'
देखें सलमान
खान का डबस्मैश वीडियो
इनपुट: RJ Alok