scorecardresearch
 

सलमान खान की ये मामी क्यों हो गईं पराई? वायरल हो रहा है वीडियो

आजकल एक्टर सलमान खान सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव हैं. अक्सर सलमान इंस्टाग्राम पर मजेदार वीडियोज शेयर करते दिख रहे हैं. कभी अपने भांजों की तो कभी अपने वर्कआउट सेशंस की वीडियोज पोस्ट कर सलमान लोगों का ध्यान खींच रहे हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

आजकल एक्टर सलमान खान सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव हैं. अक्सर सलमान इंस्टाग्राम पर मजेदार वीडियोज शेयर करते दिख रहे हैं. कभी अपने भांजों की तो कभी अपने वर्कआउट सेशंस की वीडियोज पोस्ट कर सलमान लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. सलमान ने एक बार फिर बहुत ही मजेदार वीडियो साझा किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सलमान खान ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, मेरी मामी पराई हो गईं, उन्होंने अपना संतुलन खो दिया है या फिर यह सिर्फ मैं हूं. दरअसल, वीडियो की शुरुआत में सलमान ये कहते नजर आ रहे हैं कि उनकी मामी पराई हो गई हैं. और यह तब से हुआ जबसे उसका (मामी) नाम इंग्ल‍िश में पड़ा है, इंग्ल‍िश में नाम पड़ने के साथ उसका दिमाग खराब हो गया है, उसका प्राइस बढ़ गया है. यह मामी है एडमामी.  

Advertisement

अब भला कोई अपनी मामी को पराई बताए तो लोगों को जिज्ञासा तो होगी ही. चौंकिए मत, दरअसल, यहां सलमान जिस मामी की बात कर रहे हैं वह एक प्रकार की फली (सब्जी) है. इसे भारत में आमतौर पर फली के नाम से जाना जाता है. और इसी का अंग्रेजी नाम एडमामी है. सलमान वीडियो के लास्ट में फली को दिखाते भी हैं.    

View this post on Instagram

Meri mami parayi ho gayi, she has lost the plot or is it just me..

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

इससे पहले सलमान ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे अपने दोनों भांजों के साथ खेलते दिखे थे. तमाम वीडियोज में सलमान अक्सर अपनी फैमिली के साथ मस्ती करते नजर आते हैं.

View this post on Instagram

Ahil and Yohan recreating the bean bag moment ...

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म के लिए सलमान खुद को फिजिकली तैयार कर रहे हैं. इसके अलावा सलमान, संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में भी आलिया भट्ट के साथ काम करेंगे. आलिया के साथ ये सलमान की पहली फिल्म होगी.

Advertisement
Advertisement