scorecardresearch
 

जब शिल्पा ने खोल दिए सलमान की शर्ट के बटन, बाद में कहा- बंद करो

सलमान के रियलि‍टी शो 'दस का दम' में नजर आएंगी श‍िल्पा शेट्टी और फराह खान.

Advertisement
X
'दस का दम'
'दस का दम'

Advertisement

सलमान खान के रियलिटी शो 'दस का दम' में इस बार दो खूबसूरत मेहमान नजर आएंगे. ये हैं श‍िल्पा शेट्टी और फराह खान. हाल ही में रिलीज हुए एक प्रोमो में दोनों सलमान के साथ ये गेम खेलती नजर आईं. साथ ही शो में अनिल कपूर भी होंगे.

ये शो अब वीकेंड्स पर रात 9.30 पर आएगा. इस हफ्ते शो में अनिल कपूर अपनी फिल्म 'फन्ने खां' का प्रमोशन के लिए पहुंचेंगे. साथ ही होंगी, फराह खान और शिल्पा शेट्टी. प्रोमो वीडियो में द‍िखाई दे रहा है कि श‍िल्पा जैसे ही एंट्री करती हैं, वे सलमान के पास जाकर उनकी शर्ट के बटन खोलने लगती हैं, बाद में कहती हैं "बंद ही रहने दो."  श‍िल्पा की ये शरारत देखकर सब हंसने लगते हैं. 

इस दिन होगा बिग बॉस-12 का ग्रैंड प्रीमियर, सलमान करेंगे होस्ट!

Advertisement

शो के दौरान फराह खान शिकायत करती हैं कि जैसे सलमान खान ने शिल्पा शेट्टी को गले लगाया, वैसे उन्हें नहीं लगाया जाए. ये ए‍पिसोड मस्ती और मजाक से भरपूर है.

सलमान खान, फराह और शिल्पा से सवाल पूछेंगे. सलमान पूछेंगे कि कितने फीसदी अंग्रेजी बोलने वाली लड़कियों से इम्प्रेस होते हैं तो शिल्पा और फराह कहती हैं कि वे एक ऐसे लड़के को जानती है जो लड़कियों के अंग्रेजी बोलने से ही इम्प्रेस होता है. वे सलमान की बात कर रही होती हैं. 

Bigg Boss 12 में दिख सकती हैं टीवी की ये 10 जोड़ियां

शिल्पा शेट्टी कहती हैं कि जो लड़की बहुत ही स्टाइल के साथ अंग्रेजी बोलती हैं, सलमान उनसे तत्काल इम्प्रेस हो जाते हैं. फराह खान ज्यादा टांग खींचती हैं तो सलमान खान कटरीना कैफ का नाम ले लेते हैं और कहते हैं कि उन्होंने कैटरीना को हिंदी सिखा दी है क्योंकि उन्हें उसके साथ हिंदी में बात करना पसंद है.

Advertisement
Advertisement