सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एकॉन के गाने 'मिस्टर लवली' पर डांस कर रहे हैं. उन्हें ऐसा करता देख ऑडियंस क्रेजी हो रही है. सलमान रोबोटिक मूव्स करते दिख रहे हैं.
Unseen for me #SalmanKhan pic.twitter.com/QmGclb2p1s
— Salman Khan Rules !! (@SalmansDynamite) March 23, 2018
लोग सलमान को शर्टलेस अवतार में देखने के लिए बेताब रहते हैं. उनकी बॉडी के कई फैन्स हैं. साथ ही उनके लाइव परफॉर्मेंस को भी दर्शक बहुत पसंद करते हैं.
सलमान खान की बहन के साथ Nightout पर गईं प्रियंका, देखें PHOTOS
सलमान फिलहाल 'रेस 3' की शूटिंग और अपने दबंग टूर में बिजी हैं. उन्होंने हाल ही में पुणे में परफॉर्मेंस दी है. पुणे के महालुंगे बालेवाड़ी के छत्रपति स्टेडियम के मैदान में शनिवार रात को बॉलीवुड कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस हुई.
Race 3: सलमान खान ने शेयर किया अपने 'शमशेर बॉस' का LOOK
शो से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में सलमान खान ने मराठी में बात करके सबको चौंका दिया. इस दौरान सलमान ने मराठी में कहा, 'मला एक कॉफ़ी पाहिजे, अहो कोणाला सांगा ना, आणि हो लवकर. मला पुण्याला येऊन छान वाटते. इस टूर में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा, डेजी शाह, प्रभु देवा भी हैं.