scorecardresearch
 

सामने आई शर्टलेस सलमान के साथ कटरीना की ये PHOTO, जानें किसने की शेयर

कटरीना के साथ सलमान की शर्टलेस तस्वीर सामने आई है, जानें ये तस्वीर किसने की है शेयर...

Advertisement
X
कटरीना और सलमान की ये तस्वीर हुई वायरल
कटरीना और सलमान की ये तस्वीर हुई वायरल

Advertisement

कटरीना कैफ ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया है. कैट अक्सर अपने इंस्टा अकाउंट पर कोई तस्वीर शेयर करती रहती हैं. इस बार सलमान के साथ उन्होंने फोटो शेयर की है.

कटरीना अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर डाली है जिसमें वे सलमान के बेहद करीब नजर आ रही हैं और सलमान इस तस्वीर में बिना शर्ट पहने दिख रहे हैं. लगता है इस तस्वीर के लिए कटरीना के पास कोई शब्द ही नहीं हैं तब बिना कुछ लिखे इसे शेयर किया गया.

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

सलमान ने तीन दिन पहले इंस्टाग्राम पर कटरीना की एक तस्वीर पोस्ट की थी. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि वे एक बहुत बड़े 'ट्यूबलाइट' हैं क्योंकि उन्हें पता चला है कि टाइगर (सलमान) की टाइगरेस (कटरीना) एक ठग हैं.

I'm such a big Tubelight that I just got to know that Tiger's tigress is a Thug @katrinakaif

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

Advertisement

बता दें कि सलमान खान और कटरीना कैफ का रिलेशनशिप कई सालों तक चला था. लेकिन समय के साथ उनके रिश्तों में दूरियां आ गईं और दोनों ने अपनी राहें जुदा कर ली थीं. कटरीना को रणबीर कपूर से प्यार हो गया और सलमान का यूलिया वंतूर के साथ अफेयर की खबरें आती हैं. हालांकि सलमान ने कभी यूलिया से अपने रिश्ते को माना नहीं और अब कटरीना भी रणबीर से अलग हो चुकी हैं. 

कटरीना को लेकर सलमान का TWEET, 'मैं कितना बड़ा ट्यूबलाइट हूं'

बहरहाल दोनों 'टाइगर जिंदा है' फिल्म से पांच साल बाद बड़े पर्दे पर एक साथ दिखेंगे. दोनों फिलहाल फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. अफवाह है कि सलमान खान और कटरीना कैफ अपने रिश्ते को दूसरा मौका दे सकते हैं.

Advertisement
Advertisement