scorecardresearch
 

सलमान के शो '10 का दम' की रेटिंग गिरी, आखिर कहां हुई गड़बड़?

सुपरस्टार सलमान खान होस्टेड शो "10 का दम" तीसरे सीजन के साथ वापसी कर चुका है, लेकिन ऐसा लगता है कि दबंग खान का यह शो दर्शकों में कुछ खास उत्साह नहीं जगा पा रहा.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

सुपरस्टार सलमान खान होस्टेड शो "10 का दम" तीसरे सीजन के साथ वापसी कर चुका है, लेकिन ऐसा लगता है कि दबंग खान का यह शो दर्शकों में कुछ खास उत्साह नहीं जगा पा रहा. शो की ओपनिंग 1.1 रेटिंग के साथ हुई जो कि बिग बॉस सीजन 11 की तुलना में बहुत ज्यादा कम है. बीते हफ्ते की BARC रेटिंग में भी "10 का दम" का नाम टॉप 10 की लिस्ट में कहीं नहीं है.

8 साल बाद शो पर सलमान की वापसी, एक दिन की फीस 3 करोड़!

रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 11 जहां 2.5 रेटिंग के साथ शुरू हुआ था और 6 लाख 30 हजार दर्शक बटोर पाने में कामयाब रहा था वहीं दस का दम ओपनिंग डे पर सिर्फ 2 लाख 60 हजार दर्शक ही जुटा सका. सलमान के शो को रात 8.30 बजे के स्लॉट पर प्रसारित होने वाला "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" कड़ी चुनौती दे रहा है. सलमान के शो के बारे में कहा जा रहा है कि इसका टाइम स्लॉट ठीक नहीं है.

Advertisement

आप भी खेल सकते हैं सलमान के साथ '10 का दम', ये करना होगा

डीएनए ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा- शो का टाइम स्लॉट ठीक नहीं है. चैनल के पास रात 9 बजे के वक्त लॉयल फॉलोइंग पहले से है. ऐसे में उन्होंने रात 8.30 बजे का स्लॉट क्यों लिया यह बात समझ के बाहर है. एक बार उन्होंने "कौन बनेगा करोड़पति" का स्लॉट 8.30 बजे शिफ्ट करने की कोशिश की थी जिसका नतीजा यह हुआ था कि रेटिंग्स धड़ाम हो गई थीं.

Advertisement
Advertisement