scorecardresearch
 

फिल्म बनने से पहले रेस-3 का प्रमोशन, बिग बॉस में दिखेंगे जैकलीन-बॉबी

फिल्म रेस-3 का बिग बॉस में प्रमोशन होने की खबर है. इसकी पूरी स्टारकास्ट सलमान खान के शो में नजर आएगी. यह पहली बार होगा जब किसी फिल्म का बनने से पहले ही टीवी पर प्रमोशन होगा.

Advertisement
X
सलमान खान, जैकलीन और बॉबी देओल
सलमान खान, जैकलीन और बॉबी देओल

Advertisement

कुछ दिनों पहले सलमान खान ने फिल्म रेस-3 की शूटिंग शुरू की थी. अब खबर है कि इसकी पूरी स्टारकास्ट अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए सलमान खान के शो बिग बॉस में नजर आएगी. यह पहली बार होगा जब किसी फिल्म का बनने से पहले ही टीवी पर प्रमोशन हो रहा है.

सूत्रों के अनुसार, रेस-3 के डायरेक्टर रेमो डिसूजा समेत प्रोड्यूसर रमेश तौरानी, बॉबी देओल, जैकलीन, डेजी शाह, शाकिब सलीम बिग बॉस-11 में बतौर गेस्ट आएंगे. DNA में छपी रिपोर्ट के अनुसार, रेमो और जैकलीन घर में अंदर जाएंगे और कंटेस्टेंट को डांस बेस्ड टास्क देंगे.

सलमान से पीछे हुए कई सितारे, डेढ़ करोड़ से ज्यादा बार देखा गया 'टाइगर' का ट्रेलर

उम्मीद है कि रेस-3 की टीम के साथ शूट ये एपिसोड इस वीकेंड के वार में देखने को मिले. वैसे यह दबंग खान का ही कमाल है कि शूटिंग के शुरू होते ही फिल्म का प्रमोशन हो रहा है.

Advertisement

बता दें, रेस-3 अगले साल ईद पर रिलीज होगी. इसकी पहली इंस्टॉलमेंट को अब्बास मस्तान ने डायरेक्ट किया था. इसमें सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, बिपाशा बसु, अनिल कपूर और समीरा रेड्डी थे. रेस-3 में सलमान को दो खूबसूरत हीरोइनों (जैकलीन और डेजी) का साथ मिला है. इन दोनों ही एक्ट्रेस के साथ दबंग खान की यह दूसरी फिल्म होगी.

#Swag Se Swagat: सलमान के रैप पर कटरीना का स्वैग, देखें VIDEO

इस दिसंबर सलमान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है. लेकिन अभी तक सलमान-कटरीना को इसका प्रमोशन करते नहीं देखा गया है. बता दें कि 'टाइगर जिंदा है' के साथ सलमान और कटरीना की जोड़ी 5 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रही है.

Advertisement
Advertisement