scorecardresearch
 

सलमान ने गाया गाना, भांजे अहिल ने मामू को दिखाया पंच

सलमान की बहन अर्पिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में अर्पिता अपने बेटे आहिल को गोद में लिए हुए है वहीं मामा सलमान भांजे को हंसाने की कवायद करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
सलमान खान और अहिल
सलमान खान और अहिल

Advertisement

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म 'सुल्तान' के प्रमोशन में बिजी हैं. इन सबके बावजूद वो अपने नन्हें भांजे अहिल के साथ टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं.

हाल ही में सलमान की बहन अर्प‍िता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अर्पि‍ता अपने बेटे अहिल को गोद में लिए बैठी हैं और सलमान अपने भांजे अहिल के साथ खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं. मामू सलमान अपने भांजे को 'मैं हूं हीरो तेरा' गाना गाते हुए सुल्तान के बॉक्सिंग मूव्स करते नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो में अहिल सलमान के साथ खूब खुश दिख रहे हैं और खिलखिलाते हुए नजर आ रहे हैं. भांजे साहब और मामा के बीच बॉक्सिंग वाला यह वीडियो वायरल हो रहा है.

Mamu & Ahil Being Sultan @beingsalmankhan @aaysharma

A video posted by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on

Advertisement

गौरतलब है सलमान की फिल्म 'सुल्तान' ईद के दिन रिलीज हो रही है. इस फिल्म में सलमान एक पहलवान का किरदार निभाते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement