सलमान खान ने फिल्म 'किक' में गाना गाया है. यह गाना रिलीज हो गया है और रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर वायरल हो गया है. सलमान के साथ इसे मीत ब्रदर्स अनजान और श्रेया घोषाल ने गाया है.
यह गाना मंगलवार शाम को रिलीज किया गया और खबर लिखे जाने तक 260637 लोग देख चुके हैं.
Jacky ne 2nd song kick ka release kar diya . its called hangover .
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 1, 2014
सलमान ने इस गाने की रिलीज पर ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा- 'जैकी ने दूसरा गाना रिलीज कर दिया, इट्स हैंगओवर...' जैकी से उनका मतलब यहां जैकलीन फर्नांडिस से है, जो उन्होंने स्पष्ट भी किया.
jacky matlab jacqueline fernandez jackie shroff nahi
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 1, 2014
वहीं, जैकलीन ने भी ट्वीट किया और लिखा- 'इस गाने को सलमान खान ने गाया है. कोई ऐसा काम भी है क्या जो सलमान नहीं कर सकते?'
#salmankhan sings!! Is there anything this man can't do?? Can't wait for 9pm tonight! #hangover http://t.co/KFGZyUmR2Q
— Jacqueline Fernandez (@Asli_Jacqueline) July 1, 2014
यही नहीं, इस गाने की कुछ तस्वीरें भी लीक हुई हैं, जो सलमान के फैन तेजी से शेयर कर रहे हैं.
इस गाने को अहमद खान ने क्रोरियाग्राफ किया है. गाने में सलमान रेड जैकेट में नजर आएंगे और जैकलीन क्रीम और गोल्ड स्लीवलेस ड्रेस में नजर आएंगी.
गाना सुनने के लिए क्लिक करें...