scorecardresearch
 

सलमान खान ने 'किक' में गाना गाया, जैकलीन को दिया 'लव हैंगओवर...'

सलमान खान ने फिल्‍म 'किक' में गाना गाया है. यह गाना रिलीज हो गया है और रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर वायरल हो गया है. सलमान के साथ इसे मीत ब्रदर्स अनजान और श्रेया घोषाल ने गाया है.

Advertisement
X
सलमान-जैकलीन के नए गाने की तस्‍वीरें लीक
सलमान-जैकलीन के नए गाने की तस्‍वीरें लीक

सलमान खान ने फिल्‍म 'किक' में गाना गाया है. यह गाना रिलीज हो गया है और रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर वायरल हो गया है. सलमान के साथ इसे मीत ब्रदर्स अनजान और श्रेया घोषाल ने गाया है.

Advertisement

यह गाना मंगलवार शाम को रिलीज किया गया और खबर लिखे जाने तक 260637 लोग देख चुके हैं.

 

सलमान ने इस गाने की रिलीज पर ट्वीट भी किया. उन्‍होंने लिखा- 'जैकी ने दूसरा गाना रिलीज कर दिया, इट्स हैंगओवर...' जैकी से उनका मतलब यहां जैकलीन फर्नांडिस से है, जो उन्‍होंने स्‍पष्‍ट भी किया.

 

वहीं, जैकलीन ने भी ट्वीट किया और लिखा- 'इस गाने को सलमान खान ने गाया है. कोई ऐसा काम भी है क्‍या जो सलमान नहीं कर सकते?'

 

यही नहीं, इस गाने की कुछ तस्‍वीरें भी लीक हुई हैं, जो सलमान के फैन तेजी से शेयर कर रहे हैं.

इस गाने को अहमद खान ने क्रोरियाग्राफ किया है. गाने में सलमान रेड जैकेट में नजर आएंगे और जैकलीन क्रीम और गोल्‍ड स्‍लीवलेस ड्रेस में नजर आएंगी.

Advertisement

गाना सुनने के लिए क्लिक करें...

Advertisement
Advertisement