scorecardresearch
 

सलमान ने पैरेंट्स की एनिवर्सरी पर गाया गाना, VIDEO VIRAL

18 नवंबर को सलमान खान के परिवार में डबल सेलिब्रेशन था. दरअसल उस दिन सलमान के मम्मी पापा सलीम खान और सलमा खान और उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा की वेडिंग एनिवर्सरी थी. इस दिन सलमान ने अपने पैरेंट्स को बहुत अच्छा गिफ्ट दिया.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

18 नवंबर को सलमान खान के परिवार में डबल सेलिब्रेशन था. दरअसल उस दिन सलमान के मम्मी-पापा सलीम खान और सलमा खान और उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा की वेडिंग एनिवर्सरी थी. इस दिन सलमान ने अपने पैरेंट्स को बहुत अच्छा गिफ्ट दिया.

आपने सलमान को फिल्मों और शोज में तो गाते हुए सुना ही होगा. उन्होंने ऐसा ही कुछ एनिवर्सरी के दिन भी किया. सोशल मीडिया पर सलमान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो माइक पर 'जब कोई बात बिगड़ जाए' गाना गाते दिख रहे हैं.

I love this song and his voice😭😍👌@beingsalmankhan with @ronitvohra "Tum Dena Saath Mera O Humnawaa"❤ Happy Wedding Anniversary to Salim Uncle&Salma Aunty And Arpita&Aayush✨ #SalmanKhan #salman #beingsalmankhan #beinghuman #bollywood

A post shared by Salman Khan (@salmankhanplanet) on

Advertisement

सलमान कोच्चि में इंडियन सुपर लीग में परफॉर्म करके मुंबई लौटे थे. पार्टी में सिर्फ कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए थे, जिसमें कटरीना कैफ भी थीं. पार्टी अर्पिता के घर में रखी गई थी. पार्टी में यूलिया वंतूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, सोहा अली खान, कुणाल केमू, दिया मिर्जा जैसे कुछ और स्टार्स शामिल हुए थे.

सलमान को चाहिए 'भारत' टाइटल, लेकिन पहले से किसी और के नाम

अर्पिता ने भी पार्टी की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें 53 और 3 लिखा था. उन्होंने तस्वीर का कैप्शन दिया था- हम अपने पैरेंट्स के साथ एनिवर्सरी शेयर करके धन्य महसूस करते हैं. उन्होंने 53 साल पूरे किए और हमने 3 साल.

We feel so blessed to share the same anniversary as my parents. They complete 53 & we 3. They teach us major couple goals.Love you @aaysharma , my beautiful mommie & daddy😘

A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on

सलमान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म का पहला गाना 'स्वैग से स्वागत' 21 नवंबर को रिलीज होगा.

Advertisement
Advertisement