18 नवंबर को सलमान खान के परिवार में डबल सेलिब्रेशन था. दरअसल उस दिन सलमान के मम्मी-पापा सलीम खान और सलमा खान और उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा की वेडिंग एनिवर्सरी थी. इस दिन सलमान ने अपने पैरेंट्स को बहुत अच्छा गिफ्ट दिया.
आपने सलमान को फिल्मों और शोज में तो गाते हुए सुना ही होगा. उन्होंने ऐसा ही कुछ एनिवर्सरी के दिन भी किया. सोशल मीडिया पर सलमान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो माइक पर 'जब कोई बात बिगड़ जाए' गाना गाते दिख रहे हैं.
Advertisement
सलमान कोच्चि में इंडियन सुपर लीग में परफॉर्म करके मुंबई लौटे थे. पार्टी में सिर्फ कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए थे, जिसमें कटरीना कैफ भी थीं. पार्टी अर्पिता के घर में रखी गई थी. पार्टी में यूलिया वंतूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, सोहा अली खान, कुणाल केमू, दिया मिर्जा जैसे कुछ और स्टार्स शामिल हुए थे.
सलमान को चाहिए 'भारत' टाइटल, लेकिन पहले से किसी और के नाम
अर्पिता ने भी पार्टी की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें 53 और 3 लिखा था. उन्होंने तस्वीर का कैप्शन दिया था- हम अपने पैरेंट्स के साथ एनिवर्सरी शेयर करके धन्य महसूस करते हैं. उन्होंने 53 साल पूरे किए और हमने 3 साल.
सलमान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म का पहला गाना 'स्वैग से स्वागत' 21 नवंबर को रिलीज होगा.