बॉलीवुड के दबंग एक बार फिर अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए
हैं. सलमान खान की बहन अर्पिता ने भाई की रोमानियाई टीवी सेलिब्रिटी
लूलिया से सगाई की खबरों को गलत करार दिया है.
अर्पिता ने ट्विटर पर लिखा, 'अखबारों में या वेबसाइटों पर पढ़ी हुई सभी बातों पर यकीन ना करें. लोग ऐसे ही अनाप-शनाप चीजें लिखते रहते हैं.'
Do not believe everything you read in the papers or on different websites online.
— Arpita Khan Sharma
(@khanarpita) October 19, 2015
गौरतलब है कि हाल ही में मीडिया में खबरें आई थी कि सलमान खान ने रोमानियाई टीवी सेलिब्रिटी से सगाई कर ली है. साथ ही कुछ दिनों पहले लूलिया की एक तस्वीर भी सामने आई थी जिसमें लूलिया के हाथ में
सगाई की अंगूठी दिख रही थी. फिलहाल सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में सलमान एक पहलवान की भूमिका निभाते नजर आएंगे.