सलमान खान की बहन अलविरा और एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की दोस्ती बहुत गहरी हो गई है. इससे पहले अलविरा अग्निहोत्री ने स्वरा को 'प्रेम रतन धन पायो' में लेने के लिए सलमान खान को सुझाव दिया था और अब अलविरा फिल्म के लिए स्वरा की स्टाइलिस्ट भी बन गई हैं.
अतुल अग्निहोत्री और अलविरा ने हमेशा स्वरा की परफॉर्मेंस को एंजॉय किया है. जब अलविरा को लगा कि वे फिल्म के लिए स्वरा का स्टाइल कर सकती हैं और स्वरा को नया लुक दे सकती हैं, तो इस पर जल्द ही बात भी हो गई. स्वरा कहती हैं, 'मैं इस सब के लिए बहुत आभारी हूं, मुझे उन्होंने सिर्फ सजेस्ट ही नहीं किया बल्कि फिल्म में और अच्छी दिख सकूं इस का खासा ध्यान रख रहे हैं, साथ ही मेरी परवाह भी करते हैं.'