सुपरस्टार सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा को मोबाइल वीडियो एप डबस्मैश की लत लग गई है. हाल ही इन दोनों स्टार्स ने एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के फेमस डायलॉग का डबस्मैश वीडियो तैयार किया था.
अब इस फिल्मी जोड़ी ने एक नए डबस्मैश वीडियो जारी
किया है जिसमें वे फिल्म 'करण अर्जुन' के एक डायलॉग की लिपसिंक करते नजर आ रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने यह 6 सेकेंड की
डबस्मैश वीडियो रविवार को ट्विटर पर और इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसमें सलमान 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'करण अर्जुन' के
मशहूर डायलॉग पर लिपसिंक करते नजर आ रहे हैं. इसमें उनका किरदार अपने भाई अर्जुन(सोनाक्षी) से गुंडों से अपनी जान बचाने के
लिए भागने को कह रहा है. वीडियो में सोनाक्षी को भागने का नाटक करते देखा जा सकता है.सोनाक्षी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,
"अब भाग रही हूं..पकड़ लिया, पकड़ लिया?"
Now running... Get it, get it? 😂 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/Bl2GvoUaxH
— Sonakshi Sinha
(@sonakshisinha) May 31,
2015
सोनाक्षी अब तक अपनी चार डबस्मैश वीडियो शेयर कर चुकी हैं.
- इनपुट IANS