अभिनेता सुनील शेट्टी का कहना है कि एक्ट्रेस जिया खान खुदकुशी मामले में नाम आने के बाद सुपरस्टार सलमान खान बॉलीवुड के नए एक्टर सूरज पंचोली के लिए बहुत बड़ा सहारा बनकर उभरे हैं.
हाल ही में सलमान खान की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म 'हीरो' के ट्रेलर लॉन्च पर सुनील की बेटी आथिया शेट्टी जहां आत्मविश्वास से भरी दिख रही थीं वहीं सूरज बहुत भावुक नजर आ रहे थे. जैसे ही इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर सूरज की एंट्री हुई वह सबसे पहले स्टेज पर मौजूद सलमान खान के गले लगे और गले लगते ही सूरज भावुक हो गए और खुद को संभाल नहीं पाए. उन्हें खुद को संभालने में कुछ देर लगी.
इसके अलावा एक्टर सुनील शेट्टी ने कहा, सूरज ने पिछले कुछ महीनों में काफी कुछ देखा है... मुझे भी ऐसा महसूस होता है. सलमान उनके लिए बहुत बड़ा सहारा बने हैं. सूरज के लिए भावनात्मक होना लाजिमी था. मुझे लगता है कि यह स्वाभाविक भावना थी. लोगों को उनके इस पक्ष को भी जानना जरूरी था.'
निखिल आडवाणी निर्देशित इस फिल्म से दोनों एक्टर बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू कर रहे हैं. यह फिल्म 11 सितंबर को रिलीज होने वाली है.
गौरतलब है कि ब्रिटिश-अमेरिकी एक्ट्रेस जिया ने 2013 में जुहू स्थित अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी. जिया की मां राबिया द्वारा अपनी बेटी की मौत में सूरज पंचोली का हाथ होने का आरोप लगाने के बाद एक्टर जोड़ी आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे सूरज और जिया का रिश्ता जांच के दायरे में आया.
इनपुट: PTI