scorecardresearch
 

FTII पर बोले सलमान खान कहा, 'गजेंद्र को छोड़ देना चाहिए अपना पद'

एफटीआईआई के प्रमुख के तौर पर अभिनेता गजेंद्र चौहान की नियुक्ति पर फिल्म अभिनेता सलमान खान ने पहली बार बयान दिया है.

Advertisement
X
Salman khan
Salman khan

एफटीआईआई के प्रमुख के तौर पर अभिनेता गजेंद्र चौहान की नियुक्ति पर फिल्म अभिनेता सलमान खान ने पहली बार बयान दिया है.

Advertisement

सलमान खान ने कहा है कि उन्हे अपना पद सम्मानपूर्वक छोड़ देना चाहिए था. सलमान ने कहा, 'गजेंद्र चौहान को स्टूडेंट्स की बात सुननी चाहिए थी. क्योंकि आज इंडस्ट्री को इस मुकाम तक पहुंचाने के पीछे स्टूडेंट्स का ही योगदान है. और इस मामले को लेकर कितने स्टूडेंट्स निकाल दि‍ए गए हैं. ' सलमान ने यह भी कहा कि जहां उनकी जरूरत नहीं होती वह वहां नहीं जाते हैं.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने गजेंद्र चौहान को जब से FTII एप्रमुख बनाया है. तब से वहां के छात्र उनका लगातार विरोध कर रहे हैं और उन्हे हटाने की मांग कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि गजेंद्र चौहान इस पद की गरिमा के लायक नहीं है. इस मामले को लेकर बॉलीवुड भी दो भागों में बंटा नजर आ रहा है जहां सलमान खान के अनुपम खेर जैसे कई दिग्गज एक्टर गजेंद्र चौहान को हटाने की मांग कर रहे हैं वहीं कुछ स्टार्स गजेंद्र चौहान को हटाए जाने का विराध भी कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement