बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने गांधी जयंती के मौके पर फैंस को एक खास मैसेज दिया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- गांधी जयंती के मौके पर भाई ने बोला आपको मैसेज देने को... और चुलबुल पांडे तैयार है. जानें सलमान ने बापू की जयंती पर फैंस से क्या अपील की.
वीडियो में सलमान ने कहा- ''2 अक्टूबर को है गांधी जयंती. गांधी जयंती को धूमधाम से मनाएं. आखिरकार, महात्मा गांधी राष्ट्रीय पिता हैं. उसके साथ थोड़ा सा, थोड़ा सा क्यों बहुत ज्यादा फिट इंडिया पर ध्यान दें और भारत को स्वच्छ रखें. यानि स्वच्छ भारत, स्वच्छ भारतीय, फिट इंडिया.'' सलमान खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे हर इवेंट पर पोस्ट करते हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
सलमान खान की कौन कौन सी फिल्में होंगी रिलीज?
सलमान खान वर्कफ्रंट पर कई फिल्मों पर काम कर रहे हैं. एक्टर की अगली फिल्म दबंग 3 है. ये फिल्म प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप नेगेटिव रोल में दिखेंगे. सलमान खान के साथ फीमेल लीड में सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी. ये फिल्म सिनेमाघरों में इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी.
सलमान खान की किक 2, एक था टाइगर 3 पाइपलाइन में हैं. इसके अलावा सलमान खान बिग बॉस 13 को होस्ट कर रहे हैं. बिग बॉस के लिए सलमान खान के भारी भरकम फीस लेने की अटकलें हैं. सलमान खान पिछले 10 सालों से बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं. बिग बॉस का ये सीजन काफी मजेदार दिख रहा है. शो में सभी सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स हैं.