सलमान खान स्टारर 'एक था टाइगर' की सीक्वल 'टाइगर जिंदा है' कि शूटिंग मोरक्को में शुरू हो गई है. फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने अपने ट्विटर हैंडल पर शूट लोकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं.
Freezing early https://t.co/Dt0XpAqY4y tiger and locations in B/W. pic.twitter.com/aFk2gtKtT3
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) January 7, 2017
Friday Azaan in Marrakesh #Morocco Kick start @TigerZindaHai Location scout. Countdown begins. pic.twitter.com/qRGa9xBr53
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) January 6, 2017
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा किया है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि यह फिल्म इस साल 22 दिसंबर को रिलीज होगी. वहीं खबर है कि राजकुमार हिरानी , संजय दत्त की बायोपिक फिल्म भी 22 दिसंबर को ही रिलीज करेंगे.
Clarification... #TigerZindaHai to release on 22 Dec 2017 [Fri]... Christmas on 25 Dec [Mon]... SOLID 4-day weekend on the cards!
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 7, 2017
बता दें कि 'टाइगर जिंदा है में सलमान के साथ कटरीना कैफ होगी. सलमान और कटरीना की जोड़ी 5 साल बाद बड़े पर्दे पर दिखाई देगी. दोनों ने इसके पहले 'एक था टाइगर' में साथ काम किया था. 'एक था टाइगर' को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था.
'ओके जानू' को मिला 'भाईजान' सलमान का साथ
इस फिल्म के डायरेक्टर अली की बात करें तो अली ने इसके पहले सलमान की 'सुल्तान' डायरेक्ट की थी. सलमान फिलहाल कबीर खान की 'ट्यूबलाइट ' की शूटिंग में बिजी हैं.