scorecardresearch
 

सलमान की 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग शुरू, जानें कब होगी रिलीज

'एक था टाइगर' की सीक्वल 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग आज से शुरू हो गई है. तरण आदर्श ने फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है.

Advertisement
X
टाइगर जिंदा है
टाइगर जिंदा है

Advertisement

सलमान खान स्टारर 'एक था टाइगर' की सीक्वल 'टाइगर जिंदा है' कि शूटिंग मोरक्को में शुरू हो गई है. फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने अपने ट्विटर हैंडल पर शूट लोकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा किया है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि यह फिल्म इस साल 22 दिसंबर को रिलीज होगी. वहीं खबर है कि राजकुमार हिरानी , संजय दत्त की बायोपिक फिल्म भी 22 दिसंबर को ही रिलीज करेंगे.

बता दें कि 'टाइगर जिंदा है में सलमान के साथ कटरीना कैफ होगी. सलमान और कटरीना की जोड़ी 5 साल बाद बड़े पर्दे पर दिखाई देगी. दोनों ने इसके पहले 'एक था टाइगर' में साथ काम किया था. 'एक था टाइगर' को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था.
'ओके जानू' को मिला 'भाईजान' सलमान का साथ

Advertisement

इस फिल्म के डायरेक्टर अली की बात करें तो अली ने इसके पहले सलमान की 'सुल्तान' डायरेक्ट की थी. सलमान फिलहाल कबीर खान की 'ट्यूबलाइट ' की शूटिंग में बिजी हैं.

Advertisement
Advertisement