क्या आपको पता है कि फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के सेल्फी वाले गाने में कैमरे के सेल्फी स्टीक से अटैज करने के बजाय रस्सी से बांधकर फोटो लिया गया
था? क्या आपको ये पता है कि इस गाने की लाइन याद करते-करते सलमान खान पलभर के लिए एक खुशफहमी पाल बैठे?
या फिर ये कि सिर्फ
ऑनस्क्रीन ही नहीं, ऑफस्क्रीन भी सल्लू मियां ने ढेर सारे बाल हनुमान के साथ फोटो सेशन करवाया?
अगर ऐसा नहीं है तो साहेबान और सलमान खान की फिल्मों के कद्रदान, अंतत: फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के मेकर्स ने डायरी सीरीज शुरू कर दी है. इस
प्रोमोश्नल फंडे का आगाज भी 'सेल्फी'मेड मस्ती के साथ हुआ है.
'बजरंगी भाईजान' डायरी पार्ट-1 में आपको फिल्म के 'सेल्फी ले ले रे' गाने की शूटिंग की हलचल देखने को मिलेगी. फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान इस गाने की खासियत गिनाते नजर आएंगे, वहीं गाने के कोरियोग्राफर रेमो डीसूजा सलमान खान के डांस पर कमेंट करते दिखेंगे.
और तो और सबके चहेते 'भाईजान' गाने की लाइन्स याद करते-करते अपना सिंगिंग टैलेंट डिस्कवर करते पाए जाएंगे.
देखें 'बजरंगी भाईजान' डायरी पार्ट-1:
फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का ट्रेलर 18 जून को रिलीज होगा. हां, जिस दिन रमजान के चांद के दीदार होंगे, भाई की इस बहुप्रतिक्षित फिल्म के दर्शन भी हो जाएंगे.