सुपररस्टार सलमान के फैन्स का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है क्योंकि आज उनकी मुलाकात होगी उनके भाईजान 'बजरंगी भाईजान' से. सलमान की चर्चित फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का ट्रेलर आज (गुुरुवार) रिलीज होने जा रहा है.
फिल्म के पहले रिलीज हुए टीजर
ने पहले ही सलमान के फैन्स की धड़कनें तेज कर दी हैं. फिल्म का टीजर तो सुपरहिट रहा ही है अब यह देखना होगा कि सलमान की
फिल्म का यह ट्रेलर दर्शकों के बीच क्या कमाल दिखाता है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने से पहले ही #BajrangiBhaijaanTrailerDay
नाम का हैशटैग सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इस बात के लिए 'बजरंगी भाईजान' की टीम ने फैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए
ट्वीट भी किया है.
#BBTrailerTomorrow is trending WORLDWIDE.
Thank You all for SO MUCH LOVE.! RT if you can't wait. pic.twitter.com/RY9LxPY2gR
— Bajrangi Bhaijaan (@BBThisEid) June 17, 2015
फिल्म का ट्रेलर आज शाम 5 बजे रिलीज होने जा रहा.