सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी जल्द ही बड़े पर्दे पर टाइगर जिंदा है से धमाल मचाने को तैयार है. लेकिन इससे पहले ही फिल्म के ट्रेलर लॉन्च की खबर रिलीज से पहले ही ट्रविटर पर ट्रेंड कर रही है.
खबरें आ रही है कि फिल्म का ट्रेलर 5 नंवबर को रिलीज किया जा सकता है. सलमान के फैंस को उनकी इस फिल्म के ट्रेलर का बेसर्बी से इंतजार है. ट्विटर पर सलमान के फैंस ट्रेलर की रिलीज डेट जानने के लिए लगातार ट्विटर पर पोस्ट कर रहे हैं और इसी वजह से फिल्म का ट्रेलर ट्रेंड हो रहा है.
सलमान खान संग लंच पर गईं कटरीना कैफ , देखें PHOTO
हाल में सलमान और कटरीना के एक्शन सीन वाला एक पोस्टर रिलीज किया गया था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.
This Christmas, there will be peace #TigerZindaHai pic.twitter.com/olyX75eRaN
— #TigerZindaHai (@TigerZindaHai) October 25, 2017
बता दें कि फिल्म का ज्यादातर शूटिंग सितंबर में ही खत्म हो गई थी. फिल्म का क्लाइमेक्स सीन अबु धाबी में शूट किया है. फिल्म को ऑस्ट्रिया के टाइरोल में भी फिल्माया गया है. फिल्म के 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. टाइगर जिंदा है साल 2012 में कबीर खान की फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल पार्ट है. पहले पार्ट में सलमान और कटरीना जासूस टाइगर और जोया की भूमिका में नजर आए थे.
शूट हो रहा है टाइगर जिंदा है का क्लाइमेक्स, एक्शन मोड में सलमान-कटरीना