रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार को तरस रही सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' आखिरकार 6वें दिन 100 करोड़ में एंट्री मार ली है. इस फिल्म ने 5 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 95.86 करोड़ रुपये की कमाई की.
बता दें कि सलमान खान की पिछली 2 फिल्मों 'सुल्तान' और 'बजरंगी भाईजान' ने 3 दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पार कर लिया था. फिल्म की ओपनिंग काफी धीमी रही. फिल्म 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन यानी कि मंगलवार कोसिर्फ 12 करोड़ की ही कमाई की.
सलमान की इस फिल्म को मिला बेस्ट एक्शन मूवी का अवॉर्ड...
इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी.
पहले दिन की कमाई में रईस से भी पीछे रही ट्यूबलाइट
#Tubelight Fri 21.15 cr, Sat 21.17 cr, Sun 22.45 cr, Mon 19.09 cr [Eid], Tue 12 cr. Total: ₹ 95.86 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 28, 2017
वहीं दूसरी तरफ खबरें हैं कि इस फिल्म के शोज को पूरे भारत के सिनेमाघरों में कम कर दिया गया है. यहां तक कि इस फिल्म के कई शोज को कैंसल भी कर दिया गया है. SpotboyE से हुई बातचीत में जुहू पीवीआर के रवि सिब्बल ने बताया कि हमने फिलम के पांच शो कैंसिल कर दिए हैं. हमारे पास कोई दूारा चारा नहीं है फिल्म को आडिएंस नहीं मिल रही है और ऐसे में शो कम करना ही आखिरी रास्ता है. अगर मैं सलमान की पुरानी फिल्मों की बात करूं तो हमने आजतक उनकी फिल्मों के शो कम नहीं किए है सिर्फ प्रेम रतन धन पायो को छोड़ दिया जाए तो.
पहले दिन की कमाई में रईस से भी पीछे रही ट्यूबलाइट
'ट्यूबलाइट' वर्ल्ड वाइड 160.58 करोड़ रुपये की कमाई करने में कामयाब रही है. अब तक सलमान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' है.