scorecardresearch
 

सलमान की 'ट्यूबलाइट' जलकर बुझी, देशभर में कम हुए फिल्म के शो

बॉक्स ऑफि‍स पर 'ट्यूबलाइट' की हालात कैसी है सभी जानते हैं लेकिन आज आई ये खबर सलमान और उनके फैंस को झटका देने के लिए काफी है. जानें, क्या है पूरी खबर...

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

सलमान खान की ये ईद काफी फीकी रही क्योंकि उनकी फिल्म 'ट्यूबलाइट' जलने से पहले ही बुझ जो गई है. सलमान की फिल्म बॉक्स ऑफिस और कोई खास कमाल नहीं कर पाई है और इसी के साथ उनके लिए एक और बुरी खबर आ रही है.

वीकेंड पर ठीक-ठाक कमाई करने के बाद लग रहा था कि सलमान की ट्यूबलाइट जल जाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं और मंगलवार को ये फिल्म सिर्फ 12 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई. इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी.

पहले दिन की कमाई में रईस से भी पीछे रही ट्यूबलाइट

वहीं दूसरी तरफ खबरें हैं कि इस फिल्म के शोज को पूरे भारत के सिनेमाघरों में कम कर दिया गया है. यहां तक कि इस फिल्म के कई शोज को कैंसल भी कर दिया गया है. SpotboyE से हुई बातचीत में जुहू पीवीआर के रवि सिब्बल ने बताया कि हमने फिलम के पांच शो कैंसिल कर दिए हैं. हमारे पास कोई दूारा चारा नहीं है फिल्म को आडिएंस नहीं मिल रही है और ऐसे में शो कम करना ही आखिरी रास्ता है. अगर मैं सलमान की पुरानी फिल्मों की बात करूं तो हमने आजतक उनकी फिल्मों के शो कम नहीं किए है सिर्फ प्रेम रतन धन पायो को छोड़ दिया जाए तो.

Advertisement

 

सलमान की इस फिल्म को मिला बेस्ट एक्शन मूवी का अवॉर्ड...

फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर हेमंत शाह ने बताया कि फिल्म के बहुत सारे शोज कम और कैंसिल कर दिए गए हैं न सिर्फ मुंबई में बल्क‍ि देश के और भी कई हिस्सों में भी.

 

बता दें कि ट्यूबलाइट की तुलना सलमान खान की 2015 में रिलीज हुई फिल्म बजरंगी भाईजान से की जा रही थी. लेकिन रिलीज के तीन में ही फिल्म जहां 102 करोड़ की शानदार कमाई कर गई थी. वहीं अब तक की सबसे ज्यादा, 5550 स्क्रीन मिलने के बावजूद ट्यूबलाइट 4 दिन में करीब 84 करोड़ का बिजनेस कर पाई है.

 

फिल्म क्र‍िटिक और बिजनेस एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह आंकड़े दिए हैं. रिलीज के पहले तीन दिन में ट्यूबलाइट ने करीब 64 करोड़ कमाए थे. हालांकि ईद पर अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म जोर पकड़ लेगी लेकिन फैन्स भाई को उनके ही स्टाइल में देखना चाहते थे. शायद यही वजह रही कि शुक्रवार और शनिवार को 21-21 करोड़ और रविवार को 22.45 करोड़ कमाने वाली फिल्म सोमवार को ईद की छुट्टी होने के बावजूद 19 करोड़ कमा सकी.

 

Advertisement
Advertisement