सुपरस्टार सलमान खान को उनकी ईदी मिल गई है. ईद के मुबारक मौके पर उन्हें एक नहीं बल्कि दो-दो तोहफे मिले, एक तो उनकी फिल्म 'किक' 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई, दूसरा ये कि सलमान इकलौते बॉलीवुड स्टार हैं जिनकी 7 फिल्में इस क्लब में शामिल हुई हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट किया कि किक 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है.
And as you read this, #Kick enters ₹ 100 cr Club in India...
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 29, 2014
As the Eid festivities began yesterday, #Kick biz zooms up in international markets. Overseas total till Mon: $ 4 million [₹ 24.05 cr].
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 29, 2014
100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से पहले सोमवार को तरन ने ट्वीट किया थाः
Salman Khan ₹ 100 cr grossers: #EkThaTiger, #Dabangg2, #Bodyguard, #Dabangg, #Ready, #JaiHo and now #Kick [heading towards it]. 7 films!
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 28, 2014
With #Kick racing towards ₹ 100 cr mark, Salman Khan is the first actor to have the *maximum* 100 cr grossers to his credit: 7 films!
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 28, 2014
पढ़ें: 'किक' के 'डेविल' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, रिकॉर्ड तोड़ कमाई
PHOTOS: 'किक' की स्क्रीनिंग में पहुंचे सिद्धार्थ, आलिया और करण जौहर
'किक' फिल्म की शूटिंग की अनदेखी तस्वीरें