इस साल ईद पर रिलीज हो रही सलमान खान की फिल्म ‘किक’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. दिलचस्प बात यह है कि इस टीजर पोस्टर पर सलमान खान की शक्ल नजर नहीं आ रही है.
नीले और गहरे रंगों से सजे इस पोस्टर में बस एक आई मास्क नजर आ रहा है. इसे देखकर लग रहा है कि एक था टाइगर के बाद सलमान खान एक बार फिर थ्रिलर की तरफ लौट रहे हैं, जिसमें डार्क एंगल ज्यादा जोरदारी से होगा.
इस पोस्टर को देखकर उन अटकलों को भी नए सिरे से सांस मिल गई है, जिनके मुताबिक किक में सलमान खान ग्रे शेड का रोल कर रहे हैं. यानी सपाट लहजे में कहें तो कुछ विलेन टाइप की हरकतें भी कर रहे हैं. बताया जाता है कि किक में सलमान के किरदार का नाम भी डेविल यानी शैतन है.
किक में सलमान खान के अलावा जैकलिन फर्नांडिस, रणदीप हुड्डा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आएंगे. इस फिल्म के प्रॉड्यूसर और डायरेक्टर हैं साजिद नाडियावाला. उन्होंने एक इंटरव्यू में फिल्म के बारे में कहा, हां, सलमान का किरदार शैतानियत से भरपूर है. यह तीखा है और इसके कुछ डार्क शेड्स हैं. फिल्म में उन्होंने गोटी (बकरा दाढ़ी की एक किस्म) रखी है. वह भी सॉल्ट एंड पिपर मिक्स (काली-सफेद) है. आपने इससे पहले सलमान खान को इस तरह से नहीं देखा होगा.