पारिवारिक भावनाओं और आपसी रिश्तों पर बेस्ड फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है.
सलमान खान और सोनम कपूर स्टारर इस फिल्म की कलेक्शन में आए दिन बढ़त देखने को मिल रही है. हिन्दी भाषा में रिलीज इस फिल्म ने अब तक करीब 155.43 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े फिल्म ट्रेड एनानिस्ट तरन आदर्श ने ट्विटर पर शेयर किए हैं
#PremRatanDhanPayo Thu 40.35 cr, Fri 31.05 cr, Sat 30.07 cr, Sun 28.30 cr, Mon 13.62 cr, Tue 12.04 cr. Total:
₹ 155.43 cr. Hindi version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 18, 2015
सूत्रों के मुताबिक, फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा
है और 20 करोड़ रुपये फिल्म के प्रमोशन और विज्ञापन पर खर्च हुए हैं. भारत में यह फिल्म कुल 4,500 सिनेमाघरों और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कुल
1,100 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म में सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश, अनुपम खेर, स्वरा भास्कर और अरमान कोहली भी अहम किरदार अदा कर
रहे हैं.