scorecardresearch
 

बॉक्स ऑफिस जलवा जारी, 'प्रेम रतन धन पायो' की कमाई 150 करोड़ के पार

पारिवारिक भावनाओं और आपसी रिश्तों पर बेस्ड फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है.

Advertisement
X
फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो'
फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो'

पारिवारिक भावनाओं और आपसी रिश्तों पर बेस्ड फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है.

Advertisement

सलमान खान और सोनम कपूर स्टारर इस फिल्म की कलेक्शन में आए दिन बढ़त देखने को मिल रही है. हिन्दी भाषा में रिलीज इस फिल्म ने अब तक करीब 155.43 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े फिल्म ट्रेड एनानिस्ट तरन आदर्श ने ट्विटर पर शेयर किए हैं

सूत्रों के मुताबिक, फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और 20 करोड़ रुपये फिल्म के प्रमोशन और विज्ञापन पर खर्च हुए हैं. भारत में यह फिल्म कुल 4,500 सिनेमाघरों और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कुल 1,100 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म में सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश, अनुपम खेर, स्वरा भास्कर और अरमान कोहली भी अहम किरदार अदा कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement