scorecardresearch
 

सलमान खान स्टारर 'सुल्तान' की शूटिंग मई में होगी खत्म

सलमान खान स्टारर फिल्म 'सुल्तान' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म की शूटिंग मई में पूरी हो जाएगी.

Advertisement
X
फिल्म 'सुल्तान' में सलमान
फिल्म 'सुल्तान' में सलमान

Advertisement

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और अनुष्का शर्मा की आगामी फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग मई तक पूरी हो जाएगी. अली अब्बास जफर फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं.

खबरों के मुताबिक मुंबई के फिल्म सिटी में 'सुल्तान' फिल्म का बड़ा सेट लगा हुआ है जहां पंजाब के फ्लेवर के साथ ही बड़े अखाड़े भी बनाए गए हैं. शूटिंग जोर शोर से चल रही है. फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा और निर्देशक अली अब्बास जफर एक ही शेड्यूल में ही फिल्म की शूटिंग पूरी करना चाहते हैं जिससे की इसे ईद के मौके पर रिलीज किया जा सके और यही कारण है की मई के अंत तक फिल्म खत्म हो जाएगी.

सूत्रों ने बताया कि फिल्म के दो गाने और लगभग 70 प्रतिशत फिल्म शूट की जा चुकी है लेकिन अभी भी सलमान को कुछ अहम एक्शन और रेसलिंग के सीक्वेंस शूट करने हैं, अभी 30 दिनों का शेड्यूल है और हम लोग इसे मई के महीने में खत्म कर लेंगे.

Advertisement

फिल्म की जो पंजाब में शूटिंग होनी थी, उसे कैंसिल कर दिया गया था लेकिन खबरें हैं कि शायद एक हफ्ते के लिए यूनिट पंजाब जाए और एक गाने की शूटिंग पूरी करके आ जाए.

Advertisement
Advertisement