सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे अभिनेता हैं जो अपने फिल्मी करियर में कई एक्ट्रेसेस और एक्टर्स को लॉन्च कर चुके हैं. इन्हीं में से एक सोनाक्षी सिन्हा भी हैं. सलमान खान ने सोनाक्षी को अपनी सुपरहिट फिल्म दबंग से बॉलीवुड में लॉन्च किया था. तब से अब तक सोनाक्षी ही दबंग सीरीज की हीरोइन के रूप में काम कर रही हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने अपने बीते दिनों को याद करते हुए बताया कि वो एक फैशन शो में ऑडियंस मैनेजर के तौर पर काम कर रही थीं. उस समय सलमान ऑडियंस में मौजूद थे. सलमान ने उन्हें देखकर वजन कम करने की सलाह दी, क्योंकि वो उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे.
View this post on Instagram
Advertisement
सोनाक्षी ने कहा, 'सलमान ने मुझे देखकर वजन कम करने की सलाह दी. क्योंकि वो मुझे अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे. उन्होंने मुझे अच्छी खबर सुनाने के लिए मुझसे ट्रीट भी मांगी. उस दिन मेरे पर्स में सिर्फ 3000 रुपये थे और मुझे उन्हें बाहर ले जाने में बहुत शर्मिंदगी महसूस हो रही थी. हालांकि अब इस बात को लंबा समय गुजर चुका है.'
सोनाक्षी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उनकी फिल्म खानदानी शफाखाना 2 अगस्त 2019 को रिलीज होने जा रही है. सोनाक्षी की इस फिल्म में बादशाह और वरुण शर्मा भी लीड रोल में होंगे. इसके अलावा सोनाक्षी मल्टी स्टारर फिल्म मिशन मंगल में भी नजर आएंगी. सोनाक्षी की ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी. इसके अलावा सोनाक्षी सलमान खान के साथ एक बार फिर दबंग 3 में भी दिखेंगी. दबंग 3 को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि प्रोड्यूस अरबाज खान करेंगे.