इसमें कोई संदेह नहीं है कि सलमान खान मौजूदा समय में बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं. उनके जैसी क्रेजी फैन फॉलोइंग शायद ही किसी और की होगी. सलमान खान ने इंडस्ट्री में 30 साल पूरे कर लिए हैं. इतने सालों तक सुपरहिट फिल्में करते रहना और इतनी ज्यादा फैन फॉलोइंग बनाए रखना आसान नहीं. उनके करियर में भी उतार-चढ़ाव का दौर आता रहता है. मगर बुरे वक्त में भी सलमान खान को फैन्स का भरपूर साथ मिला है. हालिया इंटरव्यू में सलमान खान ने फैन्स के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर बातें कीं.
हाल ही में मुंबई में हुई IIFA की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खान ने कहा, ''एक स्टार और फैन्स के बीच में एक बॉन्ड होता है. मैंने प्यार किया के समय से ही फैन्स के साथ मैं खास एक खास लगाव शेयर करता आया हूं. मेरी फिल्में चाहें काम करें या ना करें, मेरे प्रशंसकों का रवैया मुझे लेकर हमेशा एक सा ही रहता है. अपने करियर के दौरान एक एक्टर के तौर पर मेरी जो ग्रोथ है मैं उससे खुश हूं.''
View this post on Instagram
सलमान ने कहा, ''इस इंडस्ट्री में काम करते मुझे 30 साल हो चुके है. पहले मुझे सल्लू सलमान, बंटाई जैसे नाम दिए गए. आजकल मुझे भाई या भाईजान कह कर बुलाते हैं. मुझे ये सम्मान पाने में काफी समय लगा है. मैं इससे काफी खुश हूं. मैं इस बात से भी काफी खुश हूं कि किस तरह से फैंस मेरे अच्छे और बुरे वक्त में मुझे ट्रीट करते हैं.''
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सलमान खान इस समय प्रभु देवा की फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में बिजी हैं. इसके अलावा उनके पास साजिद नाडियाडवाला की फिल्म किक 2 भी है. इस साल जून में उनकी फिल्म भारत रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों से मिक्स्ड व्यूज मिले.