scorecardresearch
 

'ओके जानू' को मिला 'भाईजान' सलमान का साथ

आदित्य रॉय कपूर के लिए 'भाईजान' सलमान का प्यार उमड़ आया है. सलमान खान आदित्य की आने वाली फिल्म को सपोर्ट करते दिख रहे हैं...

Advertisement
X
सलमान खान के साथ आदित्य रॉय कपूर
सलमान खान के साथ आदित्य रॉय कपूर

Advertisement

सलमान खान बॉलीवुड में अपनी दिलदारी के लिए जाने जाते हैं. बॉलीवुड में कई सेलिब्रिटीज के गॉडफादर की भूमिका में भी रहे हैं सलमान खान. एक बार फिर सलमान इस दिलदारी के लिए चर्चा में हैं.

'हम्मा हम्मा' का नशा फिर से चढ़ेगा 'ओके जानू' के साथ

खबर है कि सलमान ने इस बार अपना प्यार फिल्म अभिनेता आदित्य रॉय कपूर पर बरसाया है. दरअसल जल्द ही आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'ओके जानू' रिलीज होने वाली है और आदित्य सहित फिल्म की पूरी टीम इसके प्रमोशन में जुटी है. ऐसे में फिल्म को मिला गया है सलमान खान का साथ.

आदित्य-श्रद्धा ने एक दूसरे को कहा 'ओके जानू'

सलमान ने हाल ही में अपनी बॉडी दिखाते हुए आदित्य रॉय कपूर के साथ एक तस्वीर ट्वीट की है. साथ ही सलमान ने बॉलीवुड के दूसरे सभी दिग्गज कलाकारों से आदित्य और उनकी फिल्म 'ओके जानू' के प्रमोशन में मदद करने की अपील की है.

Advertisement

सलमान की इस दिलदारी को देख आदित्य रॉय कपूर भी खुश हो गए होगें. बॉलीवुड के भाईजान का ये ट्वीट उनके फैन्स द्वारा खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement
Advertisement