स्वाइन फ्लू ने देश भर
में आतंक मचा रखा है, पिछले दिनों खबर आई कि सोनम कपूर को
स्वाइन फ्लू हो गया है. इसके बाद से फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के सेट पर भी
वायरस के होने का शक होने लगा. सूत्रों के मुताबिक, स्टार
कास्ट ने अस्पताल जाकर स्वाइन फ्लू का टेस्ट करवाया. सलमान खान का टेस्ट निगेटिव आया है. यानी सलमान को स्वाइन फ्लू नहीं हुआ है.
गौरतलब है कि स्वाइन फ्लू से पीड़ित सोनम कपूर पहले ही मुंबई आ चुकी हैं और उनका कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज चल रहा है.
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, सलमान खान एहतियात बरत रहे हैं और गोंडल की महारानी (जहां फिल्म की शूटिंग चल रही है ) कुमुद कुमारी ने सभी को चेकअप करवाने की सलाह दी है.
फिल्म के सेट पर भी लोग मास्क लगाकर घूम रहे हैं. लोगों को घरेलू उपचार, आयुर्वेदिक ड्रिंक्स और दवाएं दी जा रही हैं.
सूरज बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान, सोनम कपूर, स्वर भास्कर, नील नितिन मुकेश, अरमान कोहली प्रमुख भूमिका में हैं. यह फिल्म इस साल दीवाली के मौके पर रिलीज होगी.