scorecardresearch
 

5 लाख में नीलाम हुई सलमान की टी शर्ट, 600 टॉयलेट के निर्माण की ली गई जिम्‍मेदारी

सलमान 'दबंग खान' हैं और उनके फैंस अपने स्‍टार की एक आवाज पर लाखों रुपये खर्च कर सकते हैं. यही नहीं बात अगर सलमान से गले मिलने की हो तो फैंस पलक झपकते इसके लिए हजारों रुपये खर्च कर सकते हैं. सलमान की प्रशंसा में लिखे गए ये शब्‍द सिर्फ वाक्‍य का अंश नहीं बल्कि सच्‍चाई हैं, जिसे शनिवार को लाखों-करोड़ों लोगों ने देखा.

Advertisement
X
कान्‍क्‍लेव के दौरान सलमान खान
कान्‍क्‍लेव के दौरान सलमान खान

सलमान 'दबंग खान' हैं और उनके फैंस अपने स्‍टार की एक आवाज पर लाखों रुपये खर्च कर सकते हैं. यही नहीं बात अगर सलमान से गले मिलने की हो तो फैंस पलक झपकते इसके लिए हजारों रुपये खर्च कर सकते हैं. सलमान की प्रशंसा में लिखे गए ये शब्‍द सिर्फ वाक्‍य का अंश नहीं बल्कि सच्‍चाई हैं, जिसे शनिवार को लाखों-करोड़ों लोगों ने देखा.

Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्‍क्‍लेव के मंच पर सलमान आए तो थे सवालों से रूबरू होने लेकिन जाते-जाते फिल्‍मी पर्दे के इस 'प्रेम' ने चैरिटी के तौर पर लाखों रुपये बटोर लिए. दरअसल, सेशन के बाद जब सलमान ऑडियंस के सवालों का जवाब दे रहे थे तभी जापान से आए एक शख्‍स ने कहा कि उनकी संस्‍था बच्‍चों के लिए टॉयलेट निर्माण का काम करती है. बस फिर क्‍या था दिलदार सलमान ने वहां उपस्थित लोगों से अपील की और देखते ही देखते इसके लिए 5 लाख 30 हजार रुपये और 600 टॉयलट निर्माण के लिए लोग आगे आ गए.

...और लोग जुड़ते गए
दरअसल, इस पूरी कवायद की शुरुआत सलमान खान के टी-शर्ट की नीलामी से हुई, जिसे देखते ही देखते वहीं मौजूद एक शख्‍स ने 6 लाख रुपये में खरीदा. इसके बाद सलमान ने कहा कि यह रकम कम है, क्‍योंकि कई लाख टॉयलेट का निर्माण करना है और प्रत्‍यके के लिए 12 हजार रुपये की लागत आएगी.

Advertisement

सलमान ने इसके बाद कहा कि जो कोई उनसे गले मिलेगा उसे 10 हजार रुपये टॉयलेट निर्माण के लिए देने होंगे. सलमान के इतना कहते ही एक-एक कर लोगों का हुजूम मंच की तरफ बढ़ने लगा. लेकिन तीन लोगों के ऐसा करने के बाद इसे रोक दिया गया.

फिर टॉयलेट निर्माण की जिम्‍मेदारी लेने की बात आई, जिसमें इंडिया टुडे ग्रुप और सलमान खान समेत कई लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्‍सा लिया और इस तरह कुल मिलाकर 600 टॉयलेट निर्माण की जिम्‍मेदारी ली गई.

Advertisement
Advertisement