कलर्स पर प्रसारित रिएलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' में सलमान खान का अंदाज दर्शकों को खूब भा रहा है. वे कभी मजाक करते हैं तो कभी किसी प्रतिभागी की टांग खिंचाई करते हुए नजर आते हैं. और हाल ही में सलमान के निशाने पर आए रणबीर कपूर.
'बिग बॉस 7' में सलमान ने रणबीर की हालिया रिलीज फिल्म 'बेशरम' का मजाक उड़ाया. एक टैब्लॉयड की खबर के मुताबिक यह तब हुआ जब सलमान शो में आए मेहमान शरमन जोशी और जावेद जाफरी से बातचीत कर रहे थे. दोनों अभिनेता अपनी नई फिल्म 'वॉर छोड़ ना यार' को प्रमोट करने आए थे.
इस दौरान जावेद ने सलमान को बताया कि उनकी फिल्म को समीक्षकों ने अच्छी रेटिंग नहीं दी है. इस पर शरमन ने सलमान को याद दिलाया कि समीक्षकों ने 3 इडियट्स को सिर्फ 3 स्टार दिए थे, लेकिन फिल्म उस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर रही थी.
दोनों की बातें सुनने के बाद सलमान ने कहा कि उनकी फिल्मों को कभी समीक्षकों की सराहना नहीं मिलती. उन्होंने कहा, 'मेरी फिल्मों को तो इतना भी नहीं मिलता.'
इसके बाद सलमान ने मजाकिया अंदाज में 'बेशरम' पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शुरुआत में समीक्षकों ने रणबीर की फिल्म 'बेशरम' को सिर्फ डेढ़ स्टार दिए थे, लेकिन बाद में उसमें से एक स्टार हटा लिया गया.
उन्होंने कहा, 'अभी बेशरम रिलीज हुई, उसको भी 1.5 स्टार मिला और बाद में जब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आए तो समीक्षकों ने एक स्टार भी हटा लिया.'
हालांकि सलमान, जावेद और शरमन के बीच हुई इस बातचीत को चैनल पर प्रसारित नहीं किया गया. बहरहाल, हम तो यही कहेंगे कि लगता है कि सलमान 'बिग बॉस' के घर के जहन्नुम वाले इलाके से ज्यादा प्रभावित हैं.