सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा के दोस्ती का रिश्ता जगजाहिर है. लेकिन इस रिश्ते में हाल ही में दरार तब आई जब प्रियंका चोपड़ा ने सलमान की फिल्म "भारत" बीच में ही छोड़ दी. इस बात से लगता है सलमान अब तक नाराज चल रहे हैं. सलमान खान का ये गुस्सा गोवा में आयोजित बिग बॉस 12 की लॉन्चिंग इवेंट में भी देखने को मिला.
हुआ यूं कि सलमान बिग बॉस के सीजन 12 की प्रेस मीत में मौजूद थे. यहां उनसे पूछा गया कि क्या प्रियंका चोपड़ा बिग बॉस के घर में आएंगी? इस पर सलमान ने जवाब दिया, "जी नहीं, प्रियंका चोपड़ा, बिग बॉस के घर में एंट्री नहीं करेंगी. वो कहीं और इंगेज हैं. आप लोग सब जानते हैं, क्योंकि वो भारत नहीं कर रही हैं. भारती घर में जा रही हैं."
बता दें सलमान ने प्रियंका के "भारत" में एंट्री की घोषणा सोशल मीडिया पर की थी. लेकिन शूटिंग शुरू होने के 10 दिन पहले प्रियंका ने फिल्म को छोड़ दिया. इसके बाद उनकी जगह कटरीना कैफ की एंट्री हुई. सलमान खान पिछले कई सालों से बिग बॉस का शो होस्ट कर रहे हैं. बिग बॉस 12 भी वही होस्ट करेंगे.
लॉन्चिंग इवेंट में सलमान ने सीजन की पहली सेलिब्रिटी जोड़ी को प्रेजेंट किया.ये जोड़ी कोई और नहीं मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष की है. कुछ महीने पहले ही इस जोड़ी ने शादी की थी. लॉन्चिंग इवेंट में सलमान ने फन गेम के साथ परफॉर्म भी किया.