scorecardresearch
 

सलमान ने की सफाई, मोदी ने ट्विटर पर की सराहना

गांधी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की. खुद झाड़ू उठाने के बाद पीएम ने 9 लोगों को साफ-सफाई करने के लिए नॉमिनेट किया, जिसमें फिल्म स्टार सलमान खान भी शामिल थे. मंगलवार को सलमान ने भी प्रधानमंत्री के चैलेंज को पूरा किया और कारजात इलाके में जाकर पहले सफाई की.

Advertisement
X

गांधी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की. खुद झाड़ू उठाने के बाद पीएम ने 9 लोगों को साफ-सफाई करने के लिए नॉमिनेट किया, जिसमें फिल्म स्टार सलमान खान भी शामिल थे. मंगलवार को सलमान ने भी प्रधानमंत्री के चैलेंज को पूरा किया और कारजात इलाके में जाकर पहले सफाई की, फिर दीवारों की पुताई का काम भी किया. सलमान के ऐसा करने पर मोदी ने भी ट्विटर पर उनकी सराहना की.

Advertisement


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान के लिए सलमान खान की सराहना करते हुए ट्विटर पर लिखा कि सरकार के महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत मिशन से सलमान के जुड़ने से अनेक लोगों को प्रेरणा मिलेगी. पीएम ने सलमान द्वारा अपने स्वच्छता अभियान की तस्वीरें फेसबुक पर डाले जाने के बाद ट्विटर पर लिखा, 'सलमान खान का प्रयास महत्वपूर्ण है जो स्वच्छ भारत मिशन से जु़ड़ने के लिए अनेक लोगों को प्रेरित करेगा.' यही नहीं, मोदी ने सलमान के पोस्ट पर रीट्वीट भी किया. इस पोस्ट में सलमान ने प्रधानमंत्री की स्वच्छता पहल में योगदान देते हुए हाथ में झाड़ू उठाए अपनी तस्वीरें डाली थी.

 

सलमान ने आमिर, रजनीकांत को किया नॉमिनेट
इससे पहले सलमान ने ट्वीट किया था, 'स्वच्छ भारत पहल शुरू करने और मुझे नामांकित करने के लिए मैं एक बार फिर नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करता हूं.' मुंबई के कारजात में मंगलवार को सलमान ने खुद को मिली स्वच्छता जिम्मेदारी की शुरुआत करते हुए इस अभियान में शामिल होने के लिए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, तमिल सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान सहित नौ जानी-मानी हस्तियों को नॉमिनेट किया.

Advertisement

 


सलमान ने फैंस और फॉलोअर्स को भी किया नॉमिनेट
सलमान ने ट्विटर पर लिखा, 'मैंने कल कारजात से शुरुआत की. ये देखो तस्वीरें.' सलमान ने अपने संदेश में लिखा, 'मैं स्वच्छ भारत अभियान के लिए निम्न लोगों को नॉमिनेट करता हूं और आग्रह करता हूं कि वे आगे नौ और लोगों को नॉमिनेट करें. पहले, मैं फेसबुक पर अपने प्रशंसकों और ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स को नॉमिनेट करता हूं.'

 

सलमान ने एक अन्य ट्विट में लिखा, 'हममें से हर कोई कुछ अलग कर सकता है और मैं आमिर खान, अजीम प्रेमजी, चंदा कोचर, उमर अब्दुल्ला, प्रदीप धूत, रजत शर्मा, रजनीकांत और विनीत जैन को नॉमिनेट करता हूं.'

 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो अक्तूबर को स्वच्छता पर जागरुकता फैलाने और ‘स्वच्छ भारत’ को जन आंदोलन बनाने के लिए क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, कांग्रेस नेता शशि थरूर, उद्योगपति अनिल अंबानी और सलमान खान सहित नौ हस्तियों को नामांकित किया था. हाल ही लोकप्रिय हुए ‘आइस बकेट चैलेंज’ की तर्ज पर मोदी ने इस अभियान से लोगों को जोड़ने के लिए नॉमिनेट करने की प्रक्रिया अपनाई.

पीएम ने दी दीपावली की बधाई


प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर दीपावली की शुभकामनाओं के लिए अपने विशेष वेब पेज का लिंक भी साझा किया. मोदी ने ट्वीट किया, 'बहुत से मित्र दीपावली की शुभकामना भेज रहे हैं. विशेष रूप से बनाए गए इस पेज- diwaliwishes.narendramodi.in को जरूर देखें.' प्रधानमंत्री पिछले महीने आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के साथ बुधवार को दीपावली के अवसर पर कश्मीर घाटी में होंगे. उन्होंने ट्वीट किया, 'दिवाली 23 अक्तूबर को श्रीनगर में रहूंगा और दुर्भाग्यपूर्ण बाढ़ से प्रभावित अपने बहन-भाइयों के साथ एक दिन गुजारूंगा.'

 

Advertisement
Advertisement