सुपरस्टार शाहरुख खान ने साल 1993 में आई फिल्म डर में एक सनकी और सरफिरे आशिक की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में शाहरुख को अपने नेगेटिव किरदार के लिए काफी तारीफें मिली थीं. डर में सनी देओल और जूही चावला ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म में किरण नाम की लड़की को लेकर शाहरुख के पागलपन से लोग असहज भी हुए थे.
हाल ही में शाहरुख के दोस्त और सुपरस्टार सलमान खान ने इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया. सलमान ने अपने शो बिग बॉस में बताया कि कैसे उनकी उस दौर की क्रश किरण के नाम पर शाहरुख ने फिल्म बना डाली थी.
दरअसल कुछ समय पहले काजोल और अजय देवगन सलमान खान के शो बिग बॉस पर अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान सलमान की क्रश के बारे में बातचीत हुई जिसके बाद सलमान ने कहा कि ये किस्सा काफी पुराना है. मैंने शाहरुख को अपनी क्रश और एक घटना के बारे में बताया था और उसने इस पर फिल्म बना डाली..@ajaydevgn aur @itsKajolD lagaane aa rahe hai #Tanhaji ka tadka on #WeekendKaVaar.
Watch it tonight at 9 PM.
Anytime on @justvoot @vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/Ut4Op2YSto
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 4, 2020
गौरतलब है कि अजय और काजोल इस शो पर दोनों कई तरह के गेम्स खेलते नजर आए और काजोल ने अजय देवगन से कई मजेदार सवाल पूछे. काजोल ने अजय से पूछा कि क्या उन्होंने कभी यूं ही उनके खाने की तारीफ की है? जिसके जवाब में अजय देवगन ने कहा कि काजोल कभी खाना नहीं बनाती है और वे शायद ही पानी भी उबाल पाएं.
शाहरुख ने नहीं किया अपने किसी नए प्रोजेेक्ट का ऐलान
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान ने फिल्म जीरो के बाद से अपनी नई फिल्म का ऐलान नहीं किया है. उनके नए प्रोजेक्ट को लेकर लगातार अटकलें चल रही हैं लेकिन शाहरुख ने ऑफिशियली अपनी नई फिल्म को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है वही सलमान अपनी कुछ फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं. कुछ समय पहले उनकी फिल्म दबंग 3 रिलीज हुई थी वही वे प्रभुदेवा के साथ एक बार फिर फिल्म राधे में काम कर रहे हैं. ये फिल्म ईद 2020 को रिलीज होने की संभावना है. इसके अलावा सलमान के फिल्म वॉन्टेड 2 और किक 2 में भी काम करने की संभावना है.