scorecardresearch
 

क्या बॉलीवुड में खत्म हुआ खान तिकड़ी का दबदबा? सलमान ने दिया ये जवाब

पिछले साल आमिर खान, शाहरुख और सलमान खान, तीनों खान स्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाईं थी. अब सलमान ने खान सितारों के स्टारडम खत्म होने के सवाल पर बात की है.

Advertisement
X
शाहरूख खान, सलमान खान और आमिर खान
शाहरूख खान, सलमान खान और आमिर खान

Advertisement

सलमान खान की फिल्म भारत आखिरकार रिलीज़ हो चुकी है. ईद के मौके पर रिलीज़ हुई इस फिल्म को सेलेब्स की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं. इसके अलावा फिल्म के रिव्यूज़ भी अच्छे हैं. माना जा रहा है कि ये फिल्म सलमान के करियर की बड़ी फिल्म साबित हो सकती है. अपनी पिछली फिल्म रेस 3 को अपेक्षाकृत सफलता ना मिलने के बाद से ही सलमान की भारत से काफी उम्मीदें बढ़ गई हैं.

हालांकि केवल सलमान ही नहीं बल्कि पिछले साल किसी भी सुपरस्टार खान को दर्शकों ने खास तवज्जो नहीं दी. जहां आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई वही शाहरूख खान की ज़ीरो ने भी टिकट खिड़की पर खास कारोबार नहीं किया. जबकि दोनों ही फिल्मों में स्टारडम के साथ ही साथ कई बड़े कलाकारों की मौजूदगी भी थी. कटरीना कैफ तो दोनों ही फिल्मों में थीं.

Advertisement

View this post on Instagram

Bharat Ki Team #BharatThisEid @bharat_thefilm @aliabbaszafar @atulreellife #BhushanKumar @katrinakaif @tabutiful @apnabhidu @sonalikul @dishapatani @whosunilgrover @norafatehi @iaasifsheikhofficial @nikhilnamit @reellifeproduction @skfilmsofficial @tseries.official

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

आमिर के स्टारडम का जादू तो ऐसा था कि फिल्म पहले दिन 50 करोड़ के आसपास कमाई करने में सफल रही थी, लेकिन सोशल मीडिया पर मिली जबरदस्त नेगेटिव प्रतिक्रियाओं के चलते ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की कमाई पर ब्रेक लग गया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत साबित हुई. साल 2018 में ही 'अंधाधुन', 'स्त्री', 'तुम्बाड' और बधाई हो' जैसी फिल्मों के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते ये माना जाने लगा था कि बॉलीवुड में स्टारडम (खासकर खान सितारों का) का दौर खत्म हो रहा है और कंटेंट का बोलबाला बढ़ रहा है.

View this post on Instagram

Hum sab saath saath hain #Bharat

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

हाल ही में भारत के प्रमोशन के दौरान सलमान खान से भी इस बारे में बात की गई. सलमान से पूछा गया कि पिछले साल तीनों सुपरस्टार खान्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कामयाबी से दूर रहीं, जिनके लिए अक्सर ये सितारे जाने जाते हैं. तो क्या खान तिकड़ी का युग अब खत्म हो रहा है?

सलमान ने कहा, "देश की फिल्म इंडस्ट्री को बने सौ साल से भी ज्यादा समय हो चुका है और अब तक बॉलीवुड में 100 फिल्मों ने भी 100 करोड़ का कलेक्शन नहीं किया है. 100 करोड़ आज भी एक बड़ा नंबर है. मैंने हमेशा कहा है कि मैं उम्मीद करता हूं कि जितनी बड़ी मेगा फ्लॉप आपको मेरी फिल्म लगती है, मैं दुआ करता हूं कि दूसरों की फिल्में उतनी ही बड़ी हिट फिल्म साबित हो."

सलमान ने कहा, "यहां तक कि रेस 3 जिसके बारे में लोग कहते हैं कि लोगों ने इस फिल्म को नकार दिया था, उस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर 170 करोड़ का बिजनेस किया था. जिस हिसाब से इस फिल्म को लेकर नेगेटिवटी थी, मुझे लगता है कि उस हिसाब से इस फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया है."सलमान ने सवाल का सीधे सीधे जवाब नहीं दिया, लेकिन उनके कहने का मतलब यही था कि अभी खान सितारों का दौर खत्म नहीं हुआ है.  

Advertisement

View this post on Instagram

सीढ़ी , साड़ी , लड़की #Bharat #Promotions @katrinakaif

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

बताते चलें कि करण जौहर भी कह चुके हैं कि खान तिकड़ी को हल्के में लेना ठीक नहीं होगा क्योंकि जिस दिन ये सितारे एक बेहतरीन स्क्रिप्ट के साथ मैदान में उतरेंगे, उस दिन वे बॉलीवुड के कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं.

Advertisement
Advertisement