scorecardresearch
 

बिग बॉस 12 का ऐसा होगा नया मॉडल, सलमान ने खुद किया खुलासा

हालिया प्रोमो में सलमान बिग बॉस सीजन 12 के बारे में बताते नजर आ रहे हैं. शो में इस बार पहले से काफी बदलाव किए गए हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

बिग बॉस सीजन 12 को लेकर लोगों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ता जा रहा है. इस बार शो के फॉर्मेट में कुछ बदलाव किए गए हैं. इस बार शो में प्रतिभागी जोड़ियों में आएंगे. हालिया प्रोमो रिलीज में इसका उदाहरण देखने को मिला. सलमान बिग बॉस सीजन 12 के प्रोमो में शो के बारे में बताते नजर आ रहे हैं.

राज नायक ने प्रोमो शूट का वीडियो शेयर किया है. प्रोमो में मामा-भांजे के बीच के रोचक रिश्ते का जिक्र है. जिसमें भांजा मामा से पूछे बिना कोई काम नहीं करता. सलमान खान ने मामा-भांजे की इस कहानी के साथ बताया कि ऐसी ही कुछ और जोड़ियां भी आएंगी. प्रोमो से साफ जाहिर हो रहा है कि इस बार बिग बॉस हर बार से थोड़ा अलग होने वाला है.

इस बार कंटेस्टेंट में 3 कॉमनर जोड़ी और तीन सेलेब्रिटी जोड़ी होंगी. 21 में से 12 कंटेस्टेंट जोड़ियों में होंगे. बाकी बचे 9 प्रतिभागियों में 3 सेलेब्रिटीज, और 6 कॉमनर शो में एंटर होंगे. शो के पहले दिन सलमान उन 6 लोगों की जोड़ियां बनाएंगे.

Advertisement

फिल्मों की बात करें तो सलमान खान आजकल फिल्म भारत की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. फिल्म में दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर मुख्य रोल प्ले करते नजर आएंगे. भारत कोरियन फिल्म ओड टू माई फादर का हिंदी रीमेक है. फिल्म साल 2019 ईद में रिलीज की जाएगी.

Advertisement
Advertisement