scorecardresearch
 

सलमान ने चिंकारा फैसले के बाद फैन्स के लिए लिखा ये मैसेज

सलमान खान को चिंकारा केस से राहत मिली है. कोर्ट के फैसले के बाद सलमान ने ट्विटर अपने फैन्स के लिए ये मैसेज लिखा...

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

अभिनेता सलमान खान ने जोधपुर में 1998 में चिंकारा के शिकार से जुड़े दो मामलों में राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा बरी किए जाने के बाद अपने फैन्स के स्पोर्ट के लिए आभार जताया.

सलमान खान के खिलाफ 26...27 सितंबर, 1998 में भवाद गांव में दो चिंकारा और 28...29 सितंबर, 1998 में मथानिया (घोड़ा फार्म) में एक चिंकारा के शिकार के संबंध में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धारा 51 के तहत मामले दर्ज किए गए थे.

उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा कि चिंकारा के शवों से मिले छर्रे सलमान की लाइसेंसी बंदूक से नहीं चले थे.

'सुल्तान' फिल्म के अभिनेता ने ट्विटर अपने फैन्स के लिए लिखा, 'आपकी दुआओं और समर्थन के लिए आपका शुक्रिया.'

इससे पहले सलमान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा ने भी अभिनेता के प्रशंसकों का उनके प्यार और शुभकामनाओं के लिए आभार जताया.

Advertisement
Advertisement