अभिनेता सलमान खान ने जोधपुर में 1998 में चिंकारा के शिकार से जुड़े दो मामलों में राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा बरी किए जाने के बाद अपने फैन्स के स्पोर्ट के लिए आभार जताया.
सलमान खान के खिलाफ 26...27 सितंबर, 1998 में भवाद गांव में दो चिंकारा और 28...29 सितंबर, 1998 में मथानिया (घोड़ा फार्म) में एक चिंकारा के शिकार के संबंध में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धारा 51 के तहत मामले दर्ज किए गए थे.
उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा कि चिंकारा के शवों से मिले छर्रे सलमान की लाइसेंसी बंदूक से नहीं चले थे.
'सुल्तान' फिल्म के अभिनेता ने ट्विटर अपने फैन्स के लिए लिखा, 'आपकी दुआओं और समर्थन के लिए आपका शुक्रिया.'
thank u for ur prayers and support .
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 25, 2016
Thank U to all bhai's & the families well wishers for your prayers , support,love&best wishes.This wouldn't have been possible without you.
— Arpita Khan Sharma (@khanarpita) July 25, 2016
इससे पहले सलमान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा ने भी अभिनेता के प्रशंसकों का उनके प्यार और शुभकामनाओं के लिए आभार जताया.